टुकड़ों में बटी कांग्रेस नेशनल हेराल्ड मामले में रोज सौंप रही ज्ञापन 

Share this post

 

अनूपपुर/ जिला कांग्रेस कमेटी के नाम पर आए दिन टुकड़ों में भर्ती पार्टी कांग्रेस नेताओं पर चार्ज नेशनल हेराल्ड मामले में बड़ी बड़ी ज्ञापन सौंप कर जन भावनाओं के बीच हंसी का पात्र बनते जा रही है लोगों का कहना है कि यही कांग्रेसी जो रोज-रोज दर्जन भर कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते हैं वही कार्यक्रम यदि एकत्रीकरण से हो तो अलग ही माहौल जिला मुख्यालय में क्रिएट होता परंतु इस तरह से कार्यक्रम करके स्वयं ही मखौल उड़ा रहे हैं।

 

कुछ कांग्रेसी 16 को सौंपे ज्ञापन

 

जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर के लेटर पैड में कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा दिनांक 16 अप्रैल 2025 को विपक्षी नेताओं पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई के विरोध में न्याय और लोकतंत्र की रक्षा हेतु महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार के नाम पर कलेक्टर जिला अनूपपुर को ज्ञापन पत्र सोपा है।पत्र में आगे लेख है कि आज जब भारत 75 वर्षों से अधिक पुराने लोकतंत्र की विरासत का दावा करता है, तब देश के भीतर एक खतरनाक प्रवृत्ति लगातार गहराती जा रही है, केंद्र सरकार द्वारा सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग की विशेष रूप से विपक्षी नेताओं को निशाना बनाकर बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई, लोकतंत्र की आत्मा को निरंतर घायल कर रही है।हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहल गांधीजी के विरुदध नेशनल हेराल्ड प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय (ED) दवारा आरोप पत्र दाखिल किया गया है। यह न केवल अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि स्पष्ट रूप से यह केंद्र सरकार की राजनीतिक प्रतिशोध की संकीर्ण मानसिकता का भी प्रतीक है। और भी तीन बिंदुओं को लेकर मांग की है

 

दूसरे गुट ने 17 को सोपा ज्ञापन

 

नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी के खिलाफ ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा आरोप पत्र दाखिल किए जाने के विरोध में, शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।कार्यकारी ज़िला अध्यक्ष श्री मयंक त्रिपाठी ने कहा कि यह कार्यवाही पूरी तरह से राजनीतिक द्वेष से प्रेरित है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जानबूझकर गांधी परिवार को प्रताड़ित कर रही है और लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास कर रही है।सभी नेताओं ने एक स्वर में केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष के नेताओं को बदनाम किया जा रहा है, और यदि यह कार्यवाही नहीं रोकी गई, तो कांग्रेस आने वाले दिनों में भूख हड़ताल एवं जनआंदोलन जैसे बड़े कदम उठाएगी।

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?