अमरकंटक नगर के मुख्य मार्ग पर आएं दिन हो रही घटनाएं ।  स्पीड ब्रेकर लगाने की उठ रही मांग । 

Share this post

अमरकंटक नगर के मुख्य मार्ग पर आएं दिन हो रही घटनाएं ।

 

स्पीड ब्रेकर लगाने की उठ रही मांग ।

 

संवाददाता / श्रवण उपाध्याय

 

अमरकंटक / मां नर्मदा की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक मैकल पर्वत की पहाड़ियों पर स्थित मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले तथा पुष्पराजगढ़ तहसील अंतर्गत एक हिंदू तीर्थ स्थल है । यह अमरकंटक समुद्र तल से 1065 मीटर ऊंचे इस स्थान पर ही मध्य भारत के विंध्य और सतपुड़ा की पहाड़ियों का मेल होता है । सतपुड़ा और मैकल पर्वत श्रेणियों की शुरुआत यहीं से होती है । मैया रेवा की हजारों हजारों की संख्या में लोग परिक्रमा करते है । अमरकंटक में नर्मदा जी का प्राकट्य या उद्गम स्थल है जिनका कुंड और मंदिर भी बना हुआ है । नर्मदा यहीं से आगे आगे प्रवाहमान होती चली जाती है । अमरकंटक अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी जाना जाता है । यहीं से तीन पहाड़ियों विंध्याचल , सतपुड़ा और मैकल पर्वत की पहाड़िया आपस में टकराती है ।आदि काल से यह ऋषि मुनियों की तपस्थली रही है । यहां पर ऋषि भृगु , व्यास , कपिलमुनि जी जैसे ऋषिमुनि यहां आकर तप किये है । यहां स्थित मंदिरों में अनेक देवी देवताये विराजमान है । अमरकंटक में प्रतिवर्ष 25 से 30 लाख श्रद्धालु , पर्यटक , परिक्रमावासी , भक्तगण , यात्री आदि अनेक धार्मिक अवसरों या अन्य पर्वों में आते जाते है । अमरकंटक के पर्यटकों और यात्रियों की दिन प्रतिदिन बढ़ रही भीड़ को देखते हुए बस स्टैंड के पास पंडित दीनदयाल चौक से नर्मदा मंदिर तक का मुख्य मार्ग में आए दिन टू व्हीलर , फोर व्हीलर काफी तेज गति से आवाजाही करते है जिससे दुर्घटनाएं बढ़ती ही जा रही है । इन्हीं मुख्य मार्गों पर लोकल और टूरिस्टों के छोटे बड़े वाहन रोडो पर दिन हो या रात पार्क रहते है जिससे भी दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है । प्रशासन इस ओर कभी कभी ध्यान देता भी है लेकिन ज्यादा चल नहीं पाता । इसके लिए प्रशासन को वाहन की गति और सड़क पर पार्किंग दोनों पर नजर बनाये रखना चाहिए ।

नगर के इन मार्गो पर अनेक दुर्घटनाएं हुई हैं । अभी के ताजा घटनाओं से लोगों ने आवाज उठानी प्रारंभ कर दी है ।

अमरकंटक नगर में वाहनों की गति और हादसों को नियंत्रण करने के लिए स्पीड ब्रेकर लगाना जरूरी समझा जा रहा है । नगर में अभी के दुर्घटना बाद स्पीड ब्रेकर की ज्यादा आवाज उठ रही है । दिन चार दिवस पूर्व की दुर्घटना जब नगर के ही वार्ड पार्षद दुर्घटना के शिकार हो गए ।

अमरकंटक वार्ड क्र 09 के पार्षद जोहान लाल चंद्रवंशी और वार्ड क्र 13 के पार्षद शक्ति शरण पांडे सायं काल श्रीचंद्राचार्य हॉस्पिटल के पास से बस स्टैंड हेतु मोटरसाइकिल में बैठ कर निकल ही रहे थे तभी अचानक फोर व्हीलर कार तेज रफ्तार से आई और दुर्घटना को अंजाम देकर नौ दो ग्यारह हो गया । पार्षद जोहान लाल ने बताया कि यह घटना 16 अप्रैल शाम की है । पैर और सिर पर चोट है ।प्रशासन को इसकी जानकारी है । अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है ।

इन दुर्घटनाओं से बचाव हेतु नगर के मुख्य मार्गों पर जहां जहां पर रोड पर क्रॉसिंग है उन जगहों में लोगों की मांग है कि स्पीड ब्रेकर जरूर होना चाहिए । इस ओर प्रशासन जरूर ध्यान दे ।

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?