*अमरकंटक संत मंडल की बैठक कल्याण सेवा आश्रम में रविवार को हुई संपन्न*
*प.बंगाल में हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर संत मंडल बैठक में दिखी नाराजगी* ।
संवाददाता / *श्रवण उपाध्याय*
*अमरकंटक* / मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में रविवार को कल्याण सेवा आश्रम के पुस्तकालय हाल में स्वामी नर्मदानंद गिरी जी महाराज जी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई थी ।
बैठक में सर्व प्रथम सभी के एक परिचय बाद मुख्य विषय पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की हो रही निर्मम हत्या , लूटमार आदि घटित उपद्रव को असहनीय व्यक्त करते हुए मीडिया के माध्यम से राष्ट्रपति से आग्रह कर पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को हटा कर राष्ट्रपति शासन लगा देने की मांग किए , प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सरकार का परम कर्तव्य है । बैठक ने दूसरा एक प्रमुख मुद्दा उठाया गया कि अमरकंटक क्षेत्र में धर्मांतरण जैसी बीमारी धीरे धीरे फैलने आशंका जताई जा रही है जिसे संत समाज नाराजगी जताते हुए इस पर प्रशासन को अवगत करते हुए ऐसे लोगों का पर्दाफाश किया जाएगा । तीसरा यह कि वक्फ बोर्ड संशोधन कानून की भूरी भूरी प्रशंसा की है ।
चौथा यह कि संत मंडल ने आह्वान किया है कि नर्मदा जल में जलकुंभी खूब मात्रा में फैल चुकी है जो ठीक नहीं है जिसे हटाने के लिए प्रशासन के सहयोग साथ हम सभी संतो, नगरवासी इस कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर स्वच्छता पर अपना हाट बटायें । पांचवा यह कि अमरकंटक संत मंडल ने कुछ पदाधिकारियों की जवाबदेही बढ़ाई है जिसमें प्रमुख रूप से एक और पद उपाध्यक्ष हेतु प्रस्तावित किया गया जिसे संत हनुमान दास जी ने स्वामी राजेश आजाद जी का नाम लिया गया जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया साथ ही संतो ने एक पद संपर्क प्रमुख का भी आज बैठक में संत सुनील गिरी जी को यह सेवा का सौभाग्य प्रदान दिया गया । इस तरह बैठक में अनेक मुद्दों पर चर्चा और भी की गई । यह बैठक कल्याण आश्रम में शाम साढ़े पांच बजे प्रारंभ कर घंटों बैठक चली जिसमें सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने अपने आपने विचार प्रस्तुत किए ।
आज के इस बैठक में प्रमुख रूप से स्वामी नर्मदानंद गिरी जी महाराज गीता स्वाध्याय मंदिर , स्वामी लवलीन (सचिव) महाराज परमहंस धारकुंडी आश्रम , स्वामी धर्मानंद जी महाराज (कोषाध्यक्ष) कल्याण सेवा आश्रम , स्वामी राजेश आजाद (उपाध्यक्ष) झूलेलाल मंदिर , स्वामी सुदर्शन गिरी जी महाराज (सह सचिव) माई बगिया रोड , स्वामी सुनील पुरी (संपर्क प्रमुख) रुद्र गंगा आश्रम , स्वामी हनुमान दास जी शिव गोपाल आश्रम , स्वामी नीलम भगत जी श्री श्री धुना जी आश्रम , श्री मयंक जी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र अयोध्या , मुन्ना लाल पांडेय क्षेत्र धर्माचार्य संपर्क प्रमुख , दिनेश साहू समन्वयक , शिव खैरवार सह समन्वयक , पत्रकार आदि अनेकों की उपस्थिति रही ।
