पहलगाम नरसंहार के विरोध में पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे

Share this post

 

अनूपपुर / पहलगाम सामूहिक नर संहार के विरुद्ध लोगों में काफी गुस्सा है। विश्व हिन्दू परिषद महाकौशल प्रांत अनूपपुर इकाई द्वारा जिले के सभी खण्डों में गत दिवस शुक्रवार 25 अप्रैल को सभी 26 मृतक पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।पहलगाम सामूहिक नर संहार के विरोध मे अनूपपुर जिला मुख्यालय मे विश्व हिन्दू परिषद के नेतृत्व मे समाज के अलग अलग वर्ग के लोगों ने दिवंगत 26 हिन्दू भाईयों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर महाकौशल प्रांत प्रवर्तन प्रमुख रोशन पुरी, शहडोल संसदीय क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह , शहडोल विभाग गौ रक्षा प्रमुख पंकज मिश्रा के साथ अन्य लोग उपस्थित थे। लोगों ने भारत माता की जय , वन्दे मातरम्, पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद समाप्त हो के नारे लगाए। मशाल जलाकर, दीप प्रज्वलित कर ,पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन् किया गया।रोशन पुरी ने बतलाया कि पहलगाम बर्बर नरसंहार के विरोध में मशाल जला कर , पाकिस्तान का पुतला दहन कर ,पुष्पांजलि अर्पित करके ,दीप जलाकर सभी खण्ड में आज एक साथ श्रद्धांजलि अर्पण के साथ आतंकवाद और पाकिस्तान के विरोध में नारे बाजी करके विरोध प्रदर्शन किया गया । इस अवसर पर एसडीओपी सुमित केरकेट्टा, नगर निरीक्षक अरविन्द जैन के साथ पुलिस बल शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिये मौके पर उपस्थित थे।

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?