बीआरसीसी ने सोशल मीडिया पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बेस्ट पॉलिटिकल जोकर किया पोस्ट

Share this post

 

अनूपपुर/जिले के जैतहरी ब्लाक में विकासखंड स्त्रोत समन्वयक के पद पर पदस्थ विष्णु मिश्रा के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक बड़ा ही विवादित पोस्ट किया गया है। जिसमें लोकसभा सांसद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बेस्ट पॉलिटिकल जोकर बताते हुए फोटो पोस्ट की गई है। यह विष्णु मिश्रा जी पहले विद्यालय में शिक्षक एवं हेड मास्टर रह चुके हैं वर्तमान में प्रतिनियुक्ति के तहत बीआरसीसी पद पर कार्यरत है। इनका यह पोस्ट कोई छोटा मामला नहीं है मध्य प्रदेश शासन का एक शासकीय अमला जो एक जिम्मेदार पद पर पदस्थ है और शासन की सेवा राशि प्राप्त कर रहा है और वह व्यक्ति किसी राजनीतिक सेवक के विषय में टिप्पणी करें यह शासन की गाइडलाइन के विरुद्ध है। इस विषय पर आपत्ति दर्ज करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता जिवेन्द्र सिंह के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के माध्यम से ही जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए ध्यान आकर्षण किया गया है कि उक्त बीआरसीसी साहब तनख्वाह शासन का लेते हैं जो की जनता के टैक्स का पैसा है और अधिकांश सोशल मीडिया में अनर्गल टीका टिप्पणी करते हैं। क्या एक शासकीय अधिकारी जो बीआरसीसी के पद पर कार्यरत है उन्हें इस तरह की पोस्ट करना शोभा देता है मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 क्या इन्हें इस बात की इजाजत देता है.? इन्हें यदि इतना ही राजनीति करने का शौक है तो शासकीय सेवा से इस्तीफा दे देना चाहिए। इन्हें पद की गरिमा और शिक्षा की मर्यादा को गिराने की आवश्यकता नहीं है।

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?