विश्व हिंदू परिषद का विभाग स्तरीय बैठक संपन्न,केंद्रीय मंत्री-प्रांत संगठन मंत्री ने की शिरकत

Share this post

 

अनूपपुर/ जिला मुख्यालय में विगत दिनांक 27/04/2025 दिन रविवार को विश्व हिंदू परिषद महाकौशल प्रांत शहडोल विभाग का विभाग स्तरीय बैठक अनूपपुर जिले में संपन्न हुआ।इस विभाग बैठक में मंच में केंद्रीय अधिकारी वि.हि.प. श्रीमान अरुण रामकृष्ण नेटके जी केंद्रीय सहमंत्री (मठ मंदिर एवं अर्चक पुरोहित विशेष संपर्क प्रमुख) केंद्र भोपाल, श्रीमान जितेंद्र वर्मा जी प्रांत संगठन मंत्री विहिप केंद्र जबलपुर एवं बालमीक जायसवाल जी विभाग मंत्री शहडोल केंद्र शहडोल मुख्य रूप से उपस्थित रहे । विभाग बैठक में उमरिया शहडोल एवं अनूपपुर के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सोनी, सुरेश द्विवेदी एवं प्रांत-विभाग एवं जिले टोली से लेकर प्रखंड स्तर के कार्यकर्ता इस बैठक में उपस्थित रहे।

 

व्हीएचपी केंद्रीय मंत्री का उद्बोधन

 

केंद्रीय मंत्री नेटके जी ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद पूरे भारत वर्ष में एक विशेष संकल्प लिया है कि हमारे जितने भी मठ मंदिर सरकार के अधीन है उन सभी मठ मन्दिरों को सरकार के नियंत्रण से मुक्त करना ! यह अभियान हैदराबाद में आयोजित केंद्रीय बैठक में तिरुपति बालाजी मंदिर से शुरू किया गया है । नेटके जी ने कहा वि.हि.प. के सभी जिला प्रखंड समितियों को स्वयं का सेवा कार्य शुरू करना चाहिए ! जैसे शिक्षा संस्कार केंद्र, संस्कृत भाषा युक्त शिक्षा कार्य,धर्म के प्रचार प्रसार हेतु स्कूलों में रामायण प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन करना जिला प्रखंड के हर समितियों में सत्संग कार्य शुरू करना और सामाजिक जागरूकता हेतु धर्म यात्रा का आयोजन करना चाहिए । नेतके जी ने कहा हिंदू समाज का धर्मान्तरण बड़े स्तर में यह कार्य चल रहा है उसको हम सेवा कार्य एवं धर्म जागरण के माध्यम से ही रोक सकते है।

 

व्हीएचपी प्रांत संगठन मंत्री और विभाग मंत्री का उद्बोधन

 

प्रांत संगठन मंत्री जितेंद्र जी द्वारा अगले जिला बैठक के पहले हर जिले के जिला प्रखंड एवं खंड टोली पूर्ण करने हेतु कहा गया और जिले में एक स्थाई सेवा कार्य व संस्कार केंद्र प्रारंभ करने हेतु कहा गया।विभाग मंत्री बालमीक जायसवाल द्वारा शहडोल विभाग के तीनों जिले अनूपपुर उमरिया शहडोल में जिला व प्रखंड के नवीन दायित्व की घोषणा की गई जिसमें सभी उपस्थि कार्यकर्त्ताओं द्वारा ॐ के साथ समर्थन किया गया।

 

नवीन नियुक्ति और उपस्थित

 

उक्त विभाग बैठक में तीनों जिले के जिला प्रखंड से अध्यक्ष उपाध्यक्ष, मंत्री, सहमंत्री कोषाध्यक, बजरंग दल संयोजक, दुर्गा वहनीय संयोजिका, मातृशक्ति संयोजिका एवं सतसंग प्रमुख जैसे दायित्व वान कार्यकर्ता एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।विभाग बैठक संचाल टोली अनूपपुर रोशन पूरी प्रांत सदस्य, जय सिंह विभाग संयोजक, कल्याण सिंह जिला उपाध्यक, अक्षय सिंह जिला संयोजक, जिला सहमंत्री ज्ञान चन्द जायसवाल,प्रकाश सोनी, प्रिंस जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?