हिंदुस्तान पावर ने 21 गांवों को हाई मास्ट एलईडी लाइट्स से किया रोशन

Share this post

अनूपपुर/जैतहरी, ग्रामीण विकास और अवसंरचना सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, हिंदुस्तान पावर ने जैतहरी एवं आसपास के गांवों में एक व्यापक ग्रामीण रोशनी परियोजना की शुरुआत की है। कंपनी द्वारा क्षेत्र के 21 गांवों में कुल 40 हाई मास्ट एलईडी लाइट्स की स्थापना का कार्य प्रारंभ किया गया है।पिछले सप्ताह कंपनी ने जैतहरी के राठौर चौक से प्लांट गेट क्रमांक 2 तक सड़क किनारे लाइट्स का सफलतापूर्वक संचालन किया।प्रत्येक हाई मास्ट लाइट 10 मीटर ऊंचे पोल पर चार 100 वॉट की एलईडी लाइट्स के साथ स्थापित की जा रही है, जिससे कुल 400 वॉट की रोशनी एक स्थान पर उपलब्ध हो रही है। ये लाइट्स छुल्हा, नगढहा टोला, खिरना टोला, बेलिया, धुर्वासिन, चोलना, ढंगावन, पडौर, महुदा, चंदपुर, पचौहा, कुकरगोडा, पदरिया, सिवनी, बलबहारा, मुरा टोला, गोड़न टोला, लहरपुर, अमगवां, गुंवारी, टकुहली और जैतहरी जैसे गांवों के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर लगाई जा रही हैं।

अब तक 12 हाई मास्ट लाइट्स स्थापित की जा चुकी हैं और पूरी तरह चालू हैं। शेष लाइट्स का कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है और आगामी दो से तीन दिनों में पूरा होने की संभावना है।इस पहल को स्थानीय समुदायों द्वारा अत्यंत सराहना मिल रही है। ग्राम सरपंचों ने अपने-अपने गांवों में सामुदायिक स्थलों पर हाई मास्ट लाइट्स लगाने हेतु सक्रिय रूप से अनुरोध किया, जिससे सुरक्षा और सामाजिक गतिविधियों को बल मिल सके। ग्रामीणों ने बेहतर रोशनी और रात्रिकालीन गतिविधियों में वृद्धि के लिए कंपनी का आभार व्यक्त किया।हिंदुस्तान पावर के सीएसआर प्रमुख श्री सत्यम् सलील ने कहा, “हम अपने आसपास की समुदायों के लिए दीर्घकालिक सकारात्मक परिवर्तन लाने में विश्वास रखते हैं। यह प्रकाश व्यवस्था पहल न केवल जीवन गुणवत्ता को बेहतर बनाने की दिशा में एक कदम है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा और सामाजिक सहभागिता को भी सशक्त बनाती है। ग्रामीणों की सकारात्मक प्रतिक्रिया हमारे लिए प्रेरणा है, जिससे हम सतत सामुदायिक विकास की दिशा में आगे बढ़ते रहेंगे।”हिंदुस्तान पावर सामुदायिक केंद्रित विकास के प्रति प्रतिबद्ध है और अपने संचालन क्षेत्रों में जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?