कन्या शिक्षा परिसर में दस दिवसीय समर कैंप का हुआ आयोजन छात्राओं को होगा फायदा

Share this post

 

अनूपपुर। खेल-खेल में बच्चों में विकास और नेतृत्व की क्षमता को बढ़ाने को लेकर शासन द्वारा समय-समय पर तरह-तरह की आयोजन किए जाते हैं इसी कड़ी में मध्य प्रदेश शासन के आदेशनुसार पीरामल फाउंडेशन ने जिले भर के कई विद्यालयों में समर कैंप 2025 का आयोजन किया इस समर कैंप के माध्यम से बच्चों को खेल-खेल के माध्यम से शारीरिक गतिविधि और सामाजिक गतिविधि के साथ ही नेतृत्व विकास की क्षमता को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया इस कड़ी में पीरामल फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के द्वारा नियमित रूप से सभी विद्यालयों में जाकर शिक्षकों के साथ मिलकर और विद्यालयों में नोडल अधिकारी नियुक्त कर उनके नेतृत्व में आयोजन कराया गया जिसमें 10 दिनों तक चले इस आयोजन में सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

वहीं जिला मुख्यालय स्थित शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर में भी समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 10 दिनों तक शिक्षकों के द्वारा बच्चों के साथ मिलकर अलग-अलग तरह की गतिविधियां सीखी। कन्या शिक्षा परिसर में लगातार 10 दिनों तक मिडिल स्तर और हायर सेकेंडरी स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए थे और इन्हीं के नेतृत्व में 10 दिनों तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने अपना विशेष योगदान दिया।

जिसमे पिरामल फाउंडेशन के ट्रेनर और विद्यालय के नोडल और शिक्षकों ने प्रतिदिन विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ प्रथम दिवस से ही योग से दिन की शुरुआत, पारंपरिक, स्थानीय खेल, लोकनृत्य, समूह में कार्य करना, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य, इसी प्रकार से प्रतिदिन की योजना के साथ बच्चों को प्रतिदिन थीम्स पर आधारित मॉड्यूल एवं गतिविधियां कराई गई। समापन के दसवें दिन बच्चों और शिक्षकों ने मिल कर आयोजन किया। इस दौरान बच्चों के द्वारा गीत, भाषण, रंगोली, लोकनृत्य, मेहंदी प्रतियोगिता कार्यक्रम हुआ थीम्स के आधार पर समस्त गतिविधियों पर प्रदर्शन किया गया जिस पर आज विद्यालय में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों द्वारा कार्यक्रम की सराहना भी की गई।

वहीं विद्यालय के प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह का समर कैंप जो कि बच्चों में बेहतर शिक्षा एक बेहतर समाज का निर्माण करती है व बच्चों में सर्वांगीण विकास होता है। इस तरह के से निश्चित तौर पर शिक्षकों और बच्चों में नेतृत्व क्षमता और सोचने विचारने की शक्ति का निर्माण होता है साथ ही इस आयोजन से समाज में एक जुट रहकर कार्य करने एवं एक दूसरे की मदद करने जैसी जानकारी का विकास बच्चों के अंदर होता है।

विद्यालय के प्राचार्य ने पीरामल फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं जिनमें मुख्य रूप से स्वाति रानी और शिवानी का मुख्य रूप से योगदान रहा जी ने प्राचार्य पी एस पट्टावी द्वारा धन्यवाद प्रेषित किया गया और कहा गया कि निश्चित तौर पर आपके इस 10 दिवसीय आयोजन से हमारे विद्यालय का एक अच्छा माहौल निर्मित हुआ है और निश्चित तौर पर इसका आगे चलकर बच्चों को फायदा भी मिलेगा।

आयोजित इस समर कैंप में विद्यालय के प्राचार्य पी एस पट्टावी समेत विद्यालय के समस्त शिक्षकों में मुख्य रूप से एसके तिवारी सुमन, नीतू यादव, सरिता पाल, नेहा बानो कुरैशी, पूजा विश्वकर्मा, पुष्पेंद्र अहिरवार, एसके परस्ते, ललिता मार्को, धनपत पटेल, अफसाना बेगम, पप्पी राठौर, नीतू पटेल, रक्षा मस्करे, अमित भारती, जान मोहम्मद, साहिन परवीन, कविता राठौर, संतोष पटेल, प्रियंका पटेल, पूजा राठौर, रीतू सोनी समेत विद्यालय के समस्त स्टाफ शामिल हुए।

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?