मां विंध्यवासिनी चौरा धाम के शतचंडी महायज्ञ में राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल ने प्राप्त की आशीर्वाद

Share this post

 

शहडोल जिले के जनपद पंचायत बुढार अंतर्गत ग्राम दर्शिला के मां विंध्यवासिनी चौरा धाम में क्षेत्र वासियों एवं परम पूज्य महान तपस्वी संत श्री रामसुभग दास जी (फट्टी बाबा) के सानिध्य में हो रहे नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ एवं कथा रामलीला में गत दिनांक 30 अप्रैल को मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल पधारे जिसमें मां विंध्यवासिनी जी का दर्शन कर आशीर्वाद लिए और नित्य की तरह चल रहे रामलीला कार्यक्रम में अपना समय देते हुए पूज्य महराज जी का आशीर्वाद ग्रहण किए । मंत्री जी का कहना है कि यज्ञ अनुष्ठान से वातावरण शुद्ध रहता है ग्राम दर्शिला में प्रति वर्ष ऐसे ही कुछ छोटी बड़ी धार्मिक कार्यक्रम होती रहती है। जिससे आसपास के क्षेत्र और इस गांव को एक अच्छा सन्मार्ग और धार्मिक चेतना प्राप्त होती ।ग्राम वासियों का कहना है कि मंत्री जी आए उसके लिए उनका धन्यवाद और इस कार्यक्रम में अपना सहयोग भी दिए हमे पूर्ण आशा है कि मंत्री जी के द्वारा हमारे इस पिछड़े से गांव को थोड़ा बहुत सहयोग कर विकाश की ओर ले जायेंगे जनता के प्रति उनका लगाव हम सभी को अच्छा लगा ।

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?