*एक्सिस बैंक बुढ़ार में गोल्ड लोन घोटाला उजागर — एपीआर न्यूज के पत्रकार घनश्याम शर्मा की धारदार रिपोर्टिंग से पीड़िता को मिला न्याय, जिम्मेदारों के उड़े होश!*
*बुढ़ार/शहडोल: एक्सिस बैंक बुढ़ार में गोल्ड लोन के नाम पर चल रहे छलावे का पर्दाफाश तब हुआ जब मीडिया की टीम ने अपनी भूमिका निभाते हुए पूरे मामले को उजागर किया। इस महत्वपूर्ण खुलासे की अगुवाई पत्रकार घनश्याम शर्मा ने की, जिनकी निडर रिपोर्टिंग के सामने एक्सिस बैंक की पोल खुलती नजर आई।*
*पीड़िता के साथ गोल्ड लोन के नाम पर हो रही भारी अनियमितता को मीडिया की ताकत ने सबके सामने लाकर रख दिया। रिपोर्टिंग के बाद बैंक प्रबंधन पर जब जवाबदेही का दबाव बढ़ा, तो पीड़िता का पूरा गोल्ड लोन आफिस से क्लियर करवा कर ओरिजिनल गोल्ड उसे सौंपा गया।*
*इस दौरान शाहिद खान ने पत्रकार घनश्याम शर्मा के जज्बे की खुलकर सराहना की और कहा —*
*”अगर जिले में ऐसे पत्रकार हैं, तो हर अत्याचार का मुंहतोड़ जवाब मिलेगा और हर पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा।”*
*पत्रकार घनश्याम शर्मा की रिपोर्टिंग ने यह सिद्ध कर दिया कि जब मीडिया अपने कर्तव्य को ईमानदारी से निभाए, तो बड़े से बड़ा सिस्टम भी झुकने पर मजबूर हो जाता है।*
*यह केवल एक पत्रकार की जीत नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए उम्मीद की लौ है।*
