*गर्मी में राहत का अहसास: नगर परिषद बुढार ने खोले प्याऊ, शालिनी सरावगी के नेतृत्व में चलाया जनसेवा अभियान*
*पत्रकार घनश्याम शर्मा की कलम से*
*बुढार। भीषण गर्मी से जनजीवन त्रस्त है, ऐसे समय में नगर परिषद बुढार की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी सरावगी के कुशल नेतृत्व में नगरवासियों को राहत पहुंचाने हेतु एक सराहनीय कदम उठाया गया। नगर के प्रमुख स्थानों – बस स्टैंड, जैतपुर चौक, कोर्ट के सामने और दीनदयाल चौक पर शीतल जल के प्याऊ लगाए गए हैं, जिससे आमजन को सहज रूप से ठंडा और स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सके।*
*इस जनसेवा अभियान में परिषद के पार्षदगण भी सक्रिय रूप से शामिल हुए। उन्होंने राहगीरों और आम नागरिकों को स्वच्छ पेयजल के साथ-साथ पोषक तत्वों से भरपूर गुण चना भी वितरित किया। इस प्रयास ने न सिर्फ लोगों की प्यास बुझाई, बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी राहत पहुंचाई।*
*अध्यक्ष शालिनी सरावगी ने बताया कि, “हमारा संकल्प है कि गर्मी के इस कठिन काल में नगर का कोई भी व्यक्ति प्यासा न रहे। स्वच्छ जल हर नागरिक का अधिकार है और उसे उपलब्ध कराना हमारा कर्तव्य।”*
*स्थानीय नागरिकों ने नगर परिषद के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए इसे मानवता की मिसाल बताया। परिषद का यह जनकल्याणकारी कार्य अन्य नगर निकायों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन सकता है।*
