अनूपपुर/विगत दिनांक 4 मई 2025 को शाम अनूपपुर के बीच बाज़ार में एक चलती डिज़ायर कार में अचानक शॉर्ट सर्किट से भयानक आग लग गई।कार में सवार बिजौड़ी निवासी प्रशांत पटेल अपने परिवार सहित 5 लोग शादी की खरीदारी के बाद लौट रहे थे।जैसे ही अनूपपुर से करीब 100 मीटर दूर पहुँचे,कार से धुआं उठने लगा और कुछ ही सेकंड में पूरी कार धू-धू कर जल उठी।स्थानीय लोगों की सतर्कता और बहादुरी ने टाल दिया बड़ा हादसा!लोगों ने तुरंत बाल्टी, डिब्बों से पानी डालकर आग पर काबू पाया, फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया लेकिन जब तक दमकल पहुँची, कार राख हो चुकी थी।गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।ये घटना फिर एक बार सोचने पर मजबूर करती है — क्या हमारी गाड़ियां सुरक्षित हैं? और फायर ब्रिगेड की तत्परता कब सुधरेगी?

Author: APR NEWS
Post Views: 114