अनूपपुर 11मई 2025/ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली के निर्देशानुसार अप्रत्याशित परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए जिले में आकस्मिकता से निपटने के लिए सूचना,जानकारी आदि के लिए जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय अनूपपुर के कक्ष क्रमांक 56 में आपदा नियंत्रण कंट्रोल रूम स्थापित किया गया हैं। आपदा नियंत्रण कंट्रोल रूम का संपर्क दूरभाष क्रमांक 0755-2840603 तथा 07659-181है कंट्रोल रूम में स्टॉफ की ड्यूटी लगाई गई है।

Author: APR NEWS
Post Views: 30