मोहम्मद शाइब को पायलट बनने की चाहत

adbanao_collage1747222090023

Share this post

धनपुरी — केन्द्रीय शिक्षा बोर्ड की हाई स्कूल के परिणाम मे कार्मेल कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल अमलाई के 10वीं के छात्र मोहम्मद शाइब ने 80 प्रतिशत अंक अर्जित कर गौरवान्वित किया। इनके पिता शेख कैसर एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र के अमलाई ओसीएम मे माइनिंग सरदार के पद कार्यरत है। उनकी माता अफरोज परवीन गृहणी है। मोहम्मद शाइब पढाई के साथ खेलकूद मे भी निपुण है। पसंदीदा खेल क्रिकेट है।भविष्य में मोहम्मद शाइब पायलट बनना चाहता है।

APR NEWS
Author: APR NEWS

About the Author

error: Content is protected !!