अनूपपुर/जिला मुख्यालय से मात्र 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पिपरिया में एक बड़ा ही पीड़ा दायक मामला सामने आया है जो समाज के कुंठित लोगों को झकझोर कर रख देने वाला है दहेज के लोभी भेड़ियों के द्वारा शादी का कार्ड प्रिंट होने के बाद वितरित कर निमंत्रण भी लोगों को दे दिए जाने के बाद और जो भी शादी के अन्य रसम है वह भी हो जाने के पश्चात मात्रा शादी के 8 दिन पूर्व युवती पर अनावश्यक लांछन लगाते हुए इनकार कर दिया जाता है। इसके संबंध में पीड़िता युवती एवं उसकी माता जो विधवा है उनके द्वारा गत दिनांक 5 मई 2025 को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को लिखित शिकायत की गई है जिस पर आज दिनांक का कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
*यह पूरा मामला*
पुलिस अधीक्षक को प्रेषित पत्र में लेख किया गया है कि मैं मुन्नू उर्फ मुन्नी बाई पटेल पति स्व० नन्दलाल पटेल निवासी ग्राम पोस्ट दुलहरा, वर्तमान ग्राम पिपरिया जिला अनूपपुर म०प्र० की पुत्तैनी निवासी हूँ। मेरी एक पुत्री राजकुमारी पटेल है।जिसका विवाह मैंने ग्राम मेडियारास जिला अनूपपुर के श्री किशन प्रसाद पटेल के पुत्र चंद्रप्रकाश पटेल के साथ तय किया है। चन्द्रप्रकाश और राजकुमारी पटेल की मगनी ओली का कार्यक्रम सम्पन्न हो चुका है तथा विवाह की तारीख भी चंद्रप्रकाश के पिता के द्वारा तय कर दिया गया। जिसमें तिलक 08.05.2025 को होना तय हुआ। लडकी के तरफ से शादी के सभी समानों को कय कर लिया गया है तथा विवाह के कार्ड भी छप चुके है। जिसके अनुसार 09.05.2025 को मागस्माटी मडण्प, 10.05.2025 को मात्रिकापुजन, एवं 11.05.2025 को बारात एवं शादी होना तय हुआ। निमंत्रण पत्र भी बाटे जा चुके हैं और सभी रिश्तेदारों को विवाह की जानकारी दी जा चुकी है।आस-पडोस एवं समाज के लोग भी इस विवाह के संबंध में जानते हैं। चंद्रप्रकाश के पिता किशन प्रसाद पटेल एवं लड़के की मां निर्मला पटेल के द्वारा 03.05.2025 को मेरे घर आकर दहेज के लेन-देन को लेकर मेरी बेटी राजकुमारी से शादी करने से इंकार कर रहे हैं। उनके द्वारा दहेज में 7 लाख रूपये नगद बुलट मोटर साइकिल तथा तीन तोला सोना की मांग की जा रही है। मैं बेवा महिला हूँ मेरे पति और सास, ससुर का देहांत हो चुका है। मैं बेवा महिला किसी तरह से अपनी व्यवस्था करके अपने बेटी राजकुमारी का विवाह किशन प्रसाद पटेल के बेटे चंद्रप्रकाश से तय करायी हूँ अब विवाह के लिए इंकार करने के कारण मेरी समाज में बेइज्जती हो रही है। मेरी बेटी की लगी लगाई शादी दहेज के कारण टूट गई है जिससे मेरे बेटी के भविष्य पर दाग लग रहा है। लोग तरह-तरह के टोका-टिप्पणी कर रहे हैं। जिससे मैं और मेरी बेटी समाज में बदनाम हो रहे है। विवाह न होने से मुझे काफी आर्थिक क्षति हो रही है और समाज में मेरी प्रतिष्ठा गिरी है। किशन प्रसाद पटेल धमकी दे रहे हैं कि मुझे जहां ज्यादा दहेज मिलेगा मैं वहीं अपने बेटे की शादी करूंगा।
*न्याय की मांग*
पीड़िता एवं उनकी मां ने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर विनय कर मांग की है कि ग्राम मेडियारास के किशन प्रसाद पटेल, श्री मति निर्मला पटेल एवं उसके पुत्र चंद्रप्रकाश पटेल के विरूद्ध दहेज मागने,शादी से इंकार करने, दूसरे जगह शादी करने की धमकी देने के संबंध में तत्काल कानूनी कार्यवाही किए जाने की कृपा हो। ज्ञात हो कि पीड़िता के द्वारा महिला थाना अनूपपुर में शिकायत दर्ज कराई गई एवं साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय को भी आवेदन प्रस्तुत करने की मांग की गई लेकिन ना तो समाज के लोग इस संबंध में निर्णय लेने में सक्षम है और प्रशासन भी न्याय दिलाने में आनाकानी आखिर क्यों कर रही है।
*इनका कहना है-*
महिला थाने में हमें शिकायत प्राप्त हुई है जिस पर जांच की जा रही है अभी तक जांच के दौरान दहेज मांगने का कोई साक्ष्य नहीं मिला है स्वतंत्र गवाहों से प्राप्त जानकारी अनुसार लड़का और लड़की के कद काठी फिजिकल तौर पर मेल नहीं हो रहे हैं जिस कारण से शादी से इनकार हुआ है अभी प्रकरण जांच में है जो भी वस्तु स्थिति मिलेगी उसके अनुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
*”रत्नमबर शुक्ला महिला थाना प्रभारी अनूपपुर“*
