*वन परिक्षेत्र शहडोल: वन विभाग की सख्त कार्यवाही, अवैध रेत कारोबारी बृजेश द्विवेदी धराया, ट्रैक्टर जब्त*
*शहडोल जिले के वन परिक्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है। लंबे समय से नदी-नालों का अस्तित्व खत्म कर रहे रेत कारोबारी बृजेश द्विवेदी की गाड़ी को वन विभाग की टीम ने कश्ती के दौरान पकड़ लिया। क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन की लगातार मिल रही सूचनाओं के बाद वन विभाग ने मौके पर दबिश दी और इस अवैध कारोबार की पुष्टि करते हुए आरोपी को धर दबोचा।*
*बताया जा रहा है कि आरोपी द्वारा कई स्थानों पर रेत का अवैध भंडारण भी किया गया है। विभाग की इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में अवैध उत्खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब समय आ गया है कि ऐसे रेत माफियाओं के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए और उनके वाहनों को राजसात किया जाए।*
*वन विभाग की इस तत्परता से यह स्पष्ट हो गया है कि जिले में ऐसे अधिकारी मौजूद हैं जो अवैध कार्यों को रोकने में सक्षम हैं और पर्यावरण की रक्षा के लिए पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं।*
