चोलना पंचायत में भ्रष्टाचार की बयार,क्या सचिव रमाकांत की मेहरबानियों का शिकार.?

Share this post

(भूपेंद्र पटेल उपसंपादक एपीआर न्यूज)

अनूपपुर/जिले में चहुं ओर ग्राम पंचायतो में जिस कदर शासन जनहित की राशि स्वीकृत करके विकास कार्यों को अंजाम देने में आमादा है तो वही यहां पर बैठे जिम्मेदार प्यादे भ्रष्टाचार को अंजाम देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। जिले का जनपद पंचायत जैतहरी और जिसके अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतो में भ्रष्टाचार सर चढ़कर बोल रहा है और अपनी सुर्खियां बटोरने में आज तक अग्रणी रहा है कई पर कार्यवाहियां हुई तो कई को अभयदान मिला आज ऐसा ही मामला हम उजागर करेंगे जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत चोलना का जो सचिव रमाकांत के मेहरबानियां का शिकार होता नजर आ रहा है।

 

बिल्डिंग निर्माण कार्यों में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार 

 

ग्राम पंचायत चोलना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास सामुदायिक पिक टॉयलेट निर्माण कार्य लगभग पूर्ण अवस्था में है जिसकी लागत लगभग 5,13000/- है साथ ही हरिजन टोला मढिया के पास रंगमंच पंडाल भवन का निर्माण किया जा रहा है जो अपूर्ण है प्लास्टर कार्य बाकी है जिसकी लागत 3,33000/- है। इसके साथ ही हरिजन मोहल्ला तिराहे मंदिर के पास एक पुराना रंगमंच भवन भी अधूरा पड़ा है जो लगभग 4 वर्षों से बन रहा है यह भी लगभग ₹3,00000/- का है इन सभी भवन निर्माण कार्य में सचिव रमाकांत तिवारी एवं सरपंच के द्वारा भारी भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया वर्ष 2021-22 में शासन द्वारा एक आदेश पारित किया गया था जिसमें उल्लेख है कि किसी भी भवन का निर्माण लाल ईंटों से नहीं किया जाएगा परंतु इन महानुभाव के द्वारा सीमेंट ब्रिग्स के स्थान पर लाल ईंटों का प्रयोग करके भवन को लीपापोती करते हुए इतिश्री कर दिया गया है। हम बात करें रेत की तो इनके ग्राम पंचायत से होकर सोन नदी निकलती है जहां से अवैध परिवहन करके बालू का प्रयोग किया गया है। निर्माण स्थल पर पहुंचने के बाद सीमेंट की गुणवत्ता और बजरी गिट्टी का प्रयोग और रॉड सरिया का दुरुपयोग स्वयं देखने को मिल जाएगा। हालांकि पिंक टॉयलेट निर्माण स्थल पर लोगों के देखने के लिए टूटा फूटा सीमेंट ब्रिक्स भी संजोकर रखा गया है। इन सभी निर्माण कार्यों में इन्हें इनके तकनीकी अधिकारी संरक्षण देकर के और मिलीभगत करके जनहित की राशि को बंदर बांट करते हुए मेजरमेंट बुक भरकर इति श्री कर देंगे और कंप्लीट सर्टिफिकेट भी जारी करवाने में पूर्ण सहयोग कर देंगे। कुल मिलाकर चोलना पंचायत में चल रही भ्रष्टाचार की बयार जो हो रहा सचिव रमाकांत तिवारी के मेहरबानियों का शिकार. और भी निर्माण कार्यों के भ्रष्टाचार का होगा खुलासा अगले अंक में..!

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?