दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कोतमा की जमीन पर अवैध कब्जे से नागरिक परेशान

Share this post

 

अनूपपुर/कोतमा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कीमती जमीन पर लगातार बढ़ रहे अवैध कब्जों ने नगरवासियों की नींद उड़ा दी है। रेलवे कॉलोनी के पास बने बहु-मंजिला इमारतें न सिर्फ नियमों की धज्जियां उड़ा रही हैं, बल्कि शहर की यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर चुकी हैं।स्थानीय नागरिकों का कहना है कि रेलवे की जमीन पर बिना किसी वैध अनुमति के आलीशान इमारतें खड़ी की जा रही हैं, जिससे सड़कों की चौड़ाई घट गई है और दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है। आवागमन में बाधा के कारण स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और कार्यालय जाने वाले कर्मचारियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

पार्किंग की कमी, चोरी का भय

रेलवे परिसर में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं होने से लोग अपनी गाड़ियाँ सड़कों किनारे खड़ी करने को मजबूर हैं। इसका फायदा उठाकर असामाजिक तत्व सक्रिय हो गए हैं और वाहन चोरी की घटनाएँ बढ़ने लगी हैं। स्थानीय लोग भय के साए में जीने को मजबूर हैं।

ड्रग्स,नशे इंजेक्शन का अड्डा बनी कॉलोनी के पीछे की ज़मीन

रेलवे कॉलोनी के पीछे खाली पड़ी ज़मीन अब नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों का अड्डा बनती जा रही है। यहां खुलेआम नशे का कारोबार, ड्रग्स और इंजेक्शन का उपयोग होता देखा जा सकता है। बच्चों और महिलाओं का इस रास्ते से गुजरना तक मुश्किल हो गया है। कई बार स्थानीय निवासियों ने पुलिस और रेलवे प्रशासन से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई अब तक नहीं हो सकी।

प्रशासन की चुप्पी पर उठ रहे सवाल

शहरवासियों ने रेलवे और नगर प्रशासन से सवाल किया है कि आखिर इतनी गंभीर समस्या के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही? लोगों की मांग है कि इन अवैध कब्जों को तुरंत हटाया जाए, पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाए और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही हो।

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?