नल जल योजना कागजों तक,सूखा पड़ा स्टाप डैम,बूंद बूंद पानी को मोहताज ग्रामवासी

Share this post

भूपेंद्र कुमार पटेल उप संपादक APR News

अनूपपुर/ कोतमा/ जिले के कोतमा जनपद के अंतिम छोर मे बसें गोड़ारु पंचायत का जो की अधिकांश आबादी आदिवासी क्षेत्र होने के कारण शासन के योजना सें वंचित होना पड़ता है, क्योंकि पंचायत के ही कुछ ठेकेदारों के द्वारा पचांयत का विकास ना करके खुद अपना विकास कर लेते हैं।

 

*लाखो खर्च पर जनता प्यासी*

 

मिली जानकारी के अनुसार जब से गोड़ारु पंचायत मे विष्णु जायसवाल पदस्थ हुए है, तभी पंचायत मे भ्रष्टाचार का खेला शुरू हुआ है, ये पंचायत इनके गृह ग्राम सें लगा हुआ था, लोकल होने के कारण खुलेआम इनके द्वारा शासन के योजनाओं मे बड़े पैमाने पर खेल किया गया, इनके ही कार्यकाल मे नल जल योजना का काम चालू किया गया, घर घर पाइप लाइन बिछाई गयी पानी सप्लाई के लिए टंकी का निर्माण कराया गया, ठेकेदार सें मिलीभगत कर रुपयों का बंदरबाट कर लिया गया और इस तरह सें योजना केवल कागजो मे रह गयी।ग्रामीणों सें मिली जानकारी के अनुसार पंचायत के कामों मे जैसे पुलिया निर्माण स्टाप डैम सीसी रोड मे हितग्राही के कामों मे कोतमा जनपद के उपयंत्री का पूरी तरह सें छूट दे दी गयी हैँ, ग्रामीणों की शिकायत पर कोई भी कार्यवाही नही होती।

 

सूखा पड़ा 15-15 लाख रुपए का स्टाप डेम 

 

पंचायत एजेंसी के द्वारा 15 लाख रूपए के लागत सें बनाये गए डैम मे पानी नही है, ऐसे निर्माण कार्य किस काम का जहाँ पर आम लोगो के लिए पानी ही न मिले, इस तरह के करोड़ो का विकास सिर्फ कागजों में अच्छे लगते हैं।इन सब कारनामो की जानकारी जनपद के अधिकारियों को हैं मगर वो सब गहरी निद्रा में लीन है। ग्रामीणों ने कहा है अगर समय रहते हुए इन लोगो के ऊपर कार्यवाही नहीं हुई तो हम सबके द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा जिसकी जवाबदारी प्रशासन की होंगी।

 

इनका कहना हैं:-  

अभी मै अगले हफ्ते ही वहा ज्वाइन किया हु मुझे जानकारी नहीं हैं कल आपको क्लियर करके बताउगा!

बद्री साहू सचिव ग्राम पंचायत गोड़ारु

 

जब इस विषय मे कोतमा जनपद के लाडले इंजिनियर साहेब सें संपर्क किया गया तो उन्होंने फ़ोन उठाना उचित नहीं समझा।

रवि शंकर डोंगरवार इंजिनियर कोतमा

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?