अनूपपुर थाना जैतहरी क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में घायल हुए 22 वर्षीय युवक को, डायल-112/100 जवानों ने एफ़ आर व्ही वाहन से पहुँचाया अस्पताल

Share this post

*अनूपपुर थाना जैतहरी क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में घायल हुए 22 वर्षीय युवक को, डायल-112/100 जवानों ने एफ़ आर व्ही वाहन से पहुँचाया अस्पताल।*

अनूपपुर के थाना जैतहरी क्षेत्र में गुर्जर टोला गाँव में एक युवक मोटर साईकिल से गिरकर घायल हो गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 02-06-2025 को प्राप्त हुई।

सूचना प्राप्ति पर तत्काल जैतहरी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक ओमप्रकाश सिंह एवं पायलेट अशोक राठौर ने मौके पर पहुँचकर बताया कि मोटर साईकिल अनियंत्रित होकर रोड से नीचे गड्डे में उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक 22 वर्षीय युवक घायल हो गया था।

डायल-112/100 जवानों ने घायल अनिल केवट पिता लक्ष्मण केवट उम्र 22 साल निवासी पौदी चौड़ी थाना भालूमाड़ा को एफ़ आर व्ही वाहन से ले जाकर चोलना अस्पताल में भर्ती करवाया। जहाँ घायल युवक का उपचार किया जा रहा है।

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?