भूपत नायक , ए पी आर न्यूज
अनूपपुर 2 जून 2025/ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने आपदा, दुर्घटना एवं अन्य कारणों से प्रभावित लोगांे को शीघ्र सहायता उपलब्ध कराने हेतु राहत राशि के भुगतान को प्राथमिकता देने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिए। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को समयबद्ध रूप से राहत राशि प्रदान की जाए, ताकि उन्हें त्वरित सहायता मिल सके तथा प्रशासन पीड़ितों के साथ संवेदनशीलता और तत्परता से कार्य करें। कलेक्टर ने सभी शासकीय विभागों को ई-ऑफिस प्रणाली के अंतर्गत फाइलों के क्रियान्वयन एवं संचालन को विधिवत् रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग शीघ्र ही पारंपरिक प्रणाली से हटकर ई-ऑफिस प्रणाली में पूर्ण रूप से शिफ्ट हों। कलेक्टर ने कहा कि जो विभाग इस प्रक्रिया में लापरवाही बरतेंगे, उनके विरुद्ध आवश्यक प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
बैठक में कलेक्टर श्री पंचोली ने बताया कि जून माह में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं कोतमा क्षेत्र में दौरा कार्यक्रम प्रस्तावित है। उन्होंने संबंधित सभी विभागों को निर्देशित किया कि जनहितकारी योजनाओं के अंतर्गत हितलाभ वितरण की पूर्ण सूची जिला पंचायत कार्यालय में शीघ्र प्रस्तुत करें। साथ ही समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया कि विधानसभा क्षेत्रवार लोकार्पण एवं शिलान्यास योग्य कार्यों की सूची तैयार करें, ताकि मुख्यमंत्री द्वारा इन परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जा सके। कार्यक्रम के सफल एवं गरिमामय आयोजन हेतु सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लिखित ड्यूटी निर्धारित की जाए तथा उनकी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाए।
बैठक में कलेक्टर ने वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए जिले के समस्त जर्जर शासकीय भवनों की जानकारी प्राथमिकता से संकलित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों को अभियान चलाकर ऐसे भवनों की सूची तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि जिन भवनों की स्थिति अत्यंत जर्जर है, उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से विधिवत् रूप से डिस्मेंटल (ध्वस्तीकरण) किया जाए, जिससे किसी प्रकार की जनहानि या दुर्घटना की संभावना न रहे। इस संबंध में आवश्यक समन्वय एवं कार्यवाही समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने 5 जून, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर निर्देश दिए कि कार्यक्रम जिला स्तर के साथ-साथ नगरपालिका एवं जनपद मुख्यालयों में भी आयोजित किया जाए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि व्यापक स्तर पर पौधारोपण किया जाए। उन्होंने सहायक संचालक उद्यान को निर्देशित किया कि कार्यक्रम के अंतर्गत जो भी पौधे लगाए जाएं, उनकी लंबाई न्यूनतम 4 फीट होनी चाहिए, जिससे वे शीघ्र विकसित होकर पर्यावरण संरक्षण में प्रभावी भूमिका निभा सकें।
बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के प्रगति की समीक्षा कर ज्यादा से ज्यादा पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस से आधार कैंपों के संचालन के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा कैंप का निर्धारित कैलेंडर के अनुसार सुचारु रूप से संचालन करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जेईई एवं नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के पाठ्य-पुस्तकों की जानकारी प्राप्त की तथा कक्षा का विधिवत संचालन करने के निर्देश सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग को दिए। बैठक में कलेक्टर ने खेत तालाब योजना की जानकारी प्राप्त की तथा जुलाई माह में वृहद रूप से खेत तालाब की मेढ़ में पौधरोपण कराने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को दिए।
बैठक में कलेक्टर ने राहवीर योजना के संबंध में जिला परिवहन अधिकारी से जानकारी प्राप्त कर व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यानिकी विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, खाद्य विभाग, उद्योग विभाग, उच्च शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों के विभागीय कार्यों एवं योजनाओं के प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर श्री कमलेश पुरी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा श्री अजीत तिर्की, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ श्री सुधाकर सिंह बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी श्रीमती अंजली द्विवेदी सहित जिले के विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
