करकटी में पेशा एक्ट की बैठक हुई सम्प्पन

Share this post

अविनाश शर्मा ,APR News

 

 

शहडोल

जिले के करकटी गाँव मे पेशा के तहत बैठक सम्पन्न हुई। बैठक यादव मोहल्ला में सम्पन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता कर रहे पप्पू बैगा के द्वारा इस ग्राम सभा का आयोजन किया गया। बैठक में कई अहम फैसलों के साथ पेशा के नियमों को बताया गया हैं। जिसमें ग्राम सभा मे जल गंगा संवर्धन के तहत नाला टचिंग की गहरीकरण और साफ सफाई का कार्य मजदूरों के द्वारा किया गया हैं। जिसका भुगतान आज दिनाँक तक नहीं हुआ। जबकि मनरेगा के कार्यो को जेसीबी और ट्रेक्टर से कार्य को करवाया गया। जिसमें गाँव के कुछ दबंगो के द्वारा नियमों को दर किनार करते हुए और नियमों का धज्जियां उड़ाते हुए कार्य को किया गया। जिसकी सूचना मिलते ही तदर्थ समिति के सदस्यों के द्वारा मौके पर पहुंचे लेकिन दबंगो ने सदस्यों के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया गया। जिसके समन्यव में ग्राम सभा द्वारा यह निर्णय लिया गया कि ग्राम सभा से अनापत्ति प्रमाण पत्र के बिना एवं ग्राम सभा के बिना अनुमति के कोई भी सार्वजनिक कार्य को मशीन के द्वारा नहीं किया जाएगा। और ग्राम पंचायत में हो रहे कार्यो की निगरानी भी किया जाना चाहिए। और भी कई निर्णायक फैसला लिया गया। उक्त बैठक में अध्यक्ष पप्पू बैगा, सरपंच कौशिल्या बैगा, सचिव खोजवा चर्मकार, पेसा मोबलाइजर जया कुशवाहा भूतपूर्व सरपंच दुखुवा बैगा, पंच राजू कुशवाहा, रामविलास यादव फूलचंद सहित ग्रामीण भी उपस्थित रहें।

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?