आईजीएनटीयू में धूमधाम से मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस 

Share this post

 

(भूपेंद्र पटेल,उपसंपादक एपीआर न्यूज)

अनूपपुर/इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में विश्व पर्यावरण दिवस पूरे विश्वविद्यालय में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया, विदित रहे कि हर ०५ जून को यह समस्त विश्व में पालन किया जाता है । प्रभारी कुलपति प्रो व्योमकेश त्रिपाठी के मार्ग दर्शन में पूरे परिसर को निर्मल और हरा भरा बनाने के लिए निरंतर पहल किए जा रहा है।भारत सरकार के स्वच्छ और हरित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रभारी कुलपति ने नियमित पूरे परिसर में सफाई और वृक्षारोपण के कार्यक्रम सुचारू रूप से क्रियांवित किया जा रहा है, ग्रीष्मकालीन अवकाश के बावजूद इस दिशा में भगीरथ प्रयास जारी हैं। कार्यक्रम का अनावरण प्रभारी कुलपति प्रो व्योमकेश त्रिपाठी द्वारा प्रातः ११.३० बजे अकादमिक सभागार क्रमांक २ में किया गया । उक्त सभा में पर्यावरण संबंधित विमर्श का आयोजन हुआ, करीबन ५० शैक्षिक और गैरशैक्षिक कर्मचारी ने उक्त सभा में भागीदारी की । सभा का आयोजन उद्यानिकी प्रकोष्ठ ने किया और प्रकोष्ट प्रभारी डॉक्टर शिवाजी चौधरी ने उद्गोषक की भूमिका में योगदान दिया । डॉक्टर शिवाजी चौधरी ने इस वर्ष के पर्यावरण दिवस के शीर्षक प्लास्टिक के हानिकारक प्रभाव एवं इसके दुष्परिणाम कम करने के उपाय सुझाये ।प्रो डॉ तरुण कुमार ठाकुर ने विकसित राष्ट्रों में किए जाने वाले पहल के बारे में अवगत कराया और हमारे यहाँ इन्हें अमल करने पर जोर दिया।आचार्य श्रीमती अभिलाषा ने कूड़े का बेहतर उपयोग पर बल दिया और गीला और सूखा दोनों प्रकार के अपशिष्ट को अलग करने पर जोर दिया । श्री अनिल सिंह गहरवार अपना मत वृक्षारोपण पर रखा।प्रभारी कुलपति प्रो व्योमकेश त्रिपाठी ने परिसर को स्वच्छ रखने पर जोर दिया और परिसर में बैटरी चालित वाहन पर जोर दिया, साथ ही उन्होंने कूड़ा निपटान के लिए स्थायी विकल्पों पर चर्चा की।डॉक्टर संजीव सिंह ने सभी को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रतिज्ञा दिलाई और सभी का धन्यवाद ज्ञापन भी किया। इसके उपरांत विश्वविद्यालय के तालाब के समक्ष सभी कर्मचारी और प्रभारी कुलपति ने वृक्षारोपण किया, अमरुद के १५० पौधे लगाए गए । तदुपरांत पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के आगे ५० व्यावसायिक अध्ययन विभाग के छात्रों और कर्मी के साथ ५० जामुन के वृक्षों का रोपण किया गया।उद्यानिकी प्रकोष्ठ के भी ३० कर्मी ने भी अपना योगदान इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में दिया। इसमें रोहित यादव, प्रांजल सिंह राजपूत और आशीष दूबे मुख्य भूमिका में रहे ।

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?