नगरपरिषद बकहो घोटाले मामले में कांग्रेश ने की प्रेस वार्ता कर कहा भ्रष्टाचार के खिलाफ सोमवार से होगा अनशन जांच की मांग करने पर परिषद ने पकड़ाया साधारण जवाब जिम्मेदारों ने अपने बचाव के कर रहे प्रयास चुनाओं के समय जनता से किए गए थे कई वादे पर आज जनता नगरपरिषद बकहो के जिम्मेदारों से है ना खुश*

Share this post

 

 

अविनाश शर्मा 

 

 

शहडोल _नगर परिषद बकहो घोटाले मामले में कांग्रेस कमेटी के नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस पार्टी के मंडलम ब्लॉक अध्यक्ष वह अन्य कांग्रेसी नेताओं ने मिलकर नगर परिषद बकहो में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ कुछ दिन पूर्व कुछ बिंदुओं में जांच की मांग की थी पर नगर परिषद बकहो के द्वारा जांच ना कराकर एक साधारण जवाब बनाकर नेता प्रतिपक्ष को पकड़ा दिया.जिससे कांग्रेस पार्टी में काफी आक्रोश है वहीं पूर्व में कांग्रेस पार्टी के नेता प्रतिपक्ष ने नगर परिषद बकहो व जिला प्रशासन को अनशन के लिए अवगत कराया था जो सोमवार से नेता प्रतिपक्ष के अगुवाई में भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी अनशन करेगी.

 

विवादों के घेरे में रहने वाली नगरपरिषद जहा कई बार भ्रष्टाचार के खिलाफ उग्र आंदोलन भी हुए वहीं भाजपा शासन काल में नगरपरिषद बकहो के जिम्मेदार अपनी मनमानी में उतारू है नगरपरिषद बकहो में हुए विकास कार्य सामग्री खरीदी. ठेकेदारी.वृक्षारोपण.नाली निर्माण व संविलियन घोटाला व अन्य कई मामले है जिसके खिलाफ कांग्रेश पार्टी ने प्रेस वार्ता कर जांच की मांग कर रही है वहीं कांग्रेस पार्टी ने पूर्व में नगरपरिषद बकहो व जिला प्रशासन को अल्टीमेटम भी दे चुकी थी जिसमें बिना जांच के ही नगरपरिषद बकहो ने नेता प्रतिपक्ष को उनके दिए अल्टीमेटम का जवाब दिया .जिसमें कांग्रेस पार्टी में काफी आक्रोश है और पूर्व में दिए लेटर के अनुसार सोमवार से कांग्रेस कार्मिक अनशन करेगी जब तक नगरपरिषद घोटाले मामले की जांच नहीं होती तब तक अनशन जारी रहेगा.

 

*कांग्रेस पार्टी ब्लाक अध्यक्ष राजीव शर्मा ने प्रेस वार्ता में नगरपरिषद के जिम्मेदारों के ऊपर आरोप लगते हुए कहा की नगर परिषद बकहो में हुए भ्रष्टाचार की जांच होने पर साफ हो जाएगा की किसके माध्यम से भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा.वहीं सोमवार से अनशन की चेतावनी भी दी*

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?