APR NEWS उप संपादक भूपेंद्र पटेल
अनूपपुर/जिले में शराब माफिया वीरेंद्र राय का ठेका जब से हुआ है तब से पूरे जिले में शराब की पैकारी और अपराध दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहा है और शराब माफिया वीरेंद्र राय का मुनाफा दिन दुगनि रात चौगुनी हो रही है वीरेंद्र राय शराब माफिया के द्वारा जगह-जगह भारी मात्रा में शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है और भीड़ तंत्र के रूप में रखे हुए अपने गुर्गों के माध्यम से पैकार तो किया ही जा रहा है साथ ही स्थानीय लोगों के ऊपर आक्रमण भी किया जा रहा है। जिले के उनके समोसे शराब दुकानों में खुदरा मूल्य से अत्यधिक दामों पर शराब की बिक्री भी की जा रही है जिसकी शिकायतें लगातार हो रही है लेकिन आबकारी विभाग के साथ मिलीभगत होने के कारण आज दिनांक तक इसमें रोक नहीं लग सका कुल मिलाकर सभी विषयों पर शराब माफिया के आगे प्रशासन और कानून व्यवस्था लचर दिखाई पड़ रहा है ऐसा लगता है कि शराब माफिया के आगे शासन प्रशासन नतमस्तक हो गया है।
एक बड़ा मामला आया सामने
शराब माफिया वीरेंद्र राय के कारस्तानी को लेकर अनूपपुर जिले के समाजसेवी दीपक पटेल की अगुवाई में दर्जनों लोगों ने विगत दिनांक 16 जून 2025 को कार्यालय कलेक्टरेट पहुंचकर पुलिस बल की उपस्थिति में अपर कलेक्टर दिलीप पांडे को एक ज्ञापन सोपा है जिसमें लेख किया गया है कि दिनांक 14.06.2025 की रात्रि कोतमा में शुक्ला ढाबा के प्रास शराब ठेकेदार की गाड़ी से शराब ठेकेदार बीरेन्द्र राय के लोगों के द्वारा अमन नामदेव निवासी कोतमा के ऊपर गाड़ी चड़ा दी गई है। अमन नामदेव जबलपुर रिफर किया गया है. जिसका इलाज जारी तथा अमन नामदेव अभी जिन्दगी और मौत के बीच आपनी साँसे ले रहा है। शराब ठेकेदार बीरेन्द्र राय के ऊपर जल्द से कार्यवाही की जाये नही तो आने वाले समय में शराब ठेकेदरों के द्वारा जिले में बड़े-बड़े आपराधिक घटनाओ को अंजाम देंगे। ऐसे आपराधिक मानसिकता वाले ठेकेदार के उपर तत्काल कार्यवाही करे।श्रीमान जी से आग्रह है कि शराब ठेकेदार बीरेन्द्र राय एवं शराब ठेकेदार के लोंगों के उपर दण्डात्मक कड़ी कार्यवाही करने का कष्ट करें कार्यवाही न होने पर अनूपपुर समाजसेवियों के द्वारा वृहद आन्दोलन किया जायेगा। उक्त ज्ञापन की प्रतिलिपि मान्नीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन भोपाल को भी सौंपी गई है। ज्ञात हो कि उक्त ज्ञापन पर सोशल मीडिया के माध्यम से कई युवा समाजसेवियों द्वारा प्रतिक्रिया जाहिर की जा रही है जिसमें ऐसा भी लेख पाया गया कि शराब माफिया के आगे कुछ सत्ता पक्ष के नेता महज छह सीसी बीयर तो एक बोतल शराब के कंसेशन के फिराक में बिक जाते हैं और शराब माफिया द्वारा जिले भर में मचाए हुए आतंक के समर्थन में खड़े मुक दर्शक बने दिखाई पड़ रहे हैं।
