भूपेंद्र कुमार पटेल (उपसंपादक एपीआर न्यूज.)
अनूपपुर/ दिनांक 17 जून 2025 को क्षेत्रीय नगर वासी एवं ग्राम वासियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन भोपाल के नाम पर कलेक्टर अनूपपुर को चंदास डायवर्सन योजनान्तर्गत निर्मित कच्ची नहर को पक्की नहर एवं 05 तालाबों (रजहा तालाब, बोकरा तालाब, सोहारी तालाब, देमांद तालाब एवं डोलिया तालाब) को पाईप लाईन से जोड़ने विषय को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन का यह है विषय
ज्ञापन में लेख है कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी से निवेदन है कि जिले में विकासखण्ड जैतहरी के अन्तर्गत चंदास नाले में चंदास डायवर्सन योजना वर्ष 1962 में पूर्ण हुआ था, इस योजना से निस्तार एवं सिंचाई सुविधा का आंशिक लाभ हितग्राहियों को मिल रहा है। वर्ष 2008-09 में ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के मांग पर इस योजना में निर्मित नहर 1800 मी. से आगे 3600 मी. फीडर नहर का विस्तार करते हुये दुलहा तालाब को भरने के लिये राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत किया गया।नहर कच्ची एवं रेतीली होने के कारण नहर का पानी रिसाव होकर व्यर्थ हो जाता है। जिसके कारण से कृषकों की आवश्यकता पूर्ण नहीं हो पाती हैं।जिसके संबंध में पूर्व में भी जल उपभोक्ता संस्था समिति के अध्यक्षों के द्वारा भी प्रस्ताव प्राप्त हुये थे।वर्तमान में दिनांक 06/05/2025 को जन सुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत दुलहरा व लखनपुर द्वारा लाईनिंग के साथ-साथ दुलहा तालाब के आस-पास स्थित 05 तालाबों (रजहा तालाब, बोकरा तालाब, सोहारी तालाब, देमांद तालाव एवं डोलिया तालाब) को उक्त पाईप लाईन से जोडने हेतु लेख किये गये हैं तथा विधानसभा क्षेत्र 87- अनूपपुर माननीय पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक श्री बिसाहू लाल सिंह जी के द्वारा भी पत्र में लेख किया गया है। नहर में लाईनिंग हो जाने से पानी का रिसाव कम हो जायेगा जिसके कारण से जल प्रवाह सुगमता से दुलहा तालाब पहुंच सकेगा साथ ही आस-पास के पांचों तलावों को पाइप लाईन से जोड़े जाने से कृषकों को अतिरिक्त सिंचाई हेतु जल प्राप्त होगा तथा दुलहा तालाब की लगभग 3 कि. मी. की परिधि में भू-गर्भ जल स्तर में वृद्धी होगी।जिसके फलस्वरुप पर्यावरण संतुलन में इजाफा हो सकेगा। तत सम्बंध में आस-पास के क्षेत्रों एवं लगभग 06 गाँवों में जल अभाव को दृष्टिगत रखते हुए विगत 17 वर्षों से विभिन्न जल उपभोक्ता संस्था समिति एवं ग्रामीण जनों तथा नगरवासियों के द्वारा जल आन्दोलन कर मांग किया जाता रहा है. लेकिन प्रशासन के उदासीन रवैया के कारण आज तक यह योजना पूर्ण नहीं हो पाया, जिसके संबंध में जन आक्रोश है। अतः प्रदेश के मुखिया से करबद्ध प्रार्थना है कि चंदास डायवर्सन योजनान्तर्गत निर्मित कच्ची नहर को पक्की नहर एवं 05 तालाबों (रजहा तालाब, बोकरा तालाब, सोंहारी तालाब, देमांद तालाब एवं डोलिया तालाब) को पाईप लाईन से जोड़वाने की महती कृपा करें। उक्त ज्ञापन में दर्जनों लोगों ने हस्ताक्षर कर एवं उपस्थित आनंदराम गौतम,भारत पटेल,लखन लाल रैकवार,लालदास राठौर,रामाधार पटेल,सूरज पटेल,जानकी प्रसाद राठौर,रामराज सिंह,राजकमल गुप्ता,दिलीप शर्मा,सुजीत,कुंदन सिंह,उमर पटेल,मनोज राव सहित दर्जनों ग्रामीण,नागरिकों ने अपर कलेक्टर श्री दिलीप पांडे को ज्ञापन सौंपा है।
