*”शहडोल ज़िले के कुड्डी गांव से रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है—एक महिला पर ऐसा वहशियाना हमला हुआ, जिसे सुनकर इंसानियत भी शर्मिंदा हो जाए।”* *”शौच के लिए निकली महिला पर गांव के ही महेन्द्र शहिश ने किया दरिंदगी से हमला — गला दबाया, लात-घूंसे मारे, डंडों से पीटा — सिर फूटा, दांत टूटे, पीठ पर पिटाई के गहरे निशान।”* *”वर्तमान में महिला गंभीर हालत में CHC बुढ़ार में भर्ती है — पर परिवार का गुस्सा FIR की ‘हल्की धाराओं’ को लेकर है।”* *”BNS की मामूली धाराएं 74, 296, 115(2), 351(3) — जबकि परिवार का कहना है — ये तो साफ़ तौर पर हत्या की कोशिश थी!”* *”अब गांव वालों ने चेतावनी दी है — अगर सख्त धाराएं नहीं लगीं और गिरफ्तारी नहीं हुई — तो होगा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आमरण अनशन!”* *”उनकी मांगें साफ हैं — आरोपी पर हत्या की कोशिश की धारा लगे, फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो, पीड़िता को मुआवज़ा और सुरक्षा मिले।”* *”अब सवाल यही है — क्या प्रशासन सिर्फ़ इंतज़ार करेगा कि लाश गिरे… या इस बार पहले उठेगा इंसाफ?”* *”हमारे साथ बने रहिए, हम इस मामले की हर अपडेट आप तक पहुँचाते रहेंगे।”*

Share this post

*”शहडोल ज़िले के कुड्डी गांव से रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है—एक महिला पर ऐसा वहशियाना हमला हुआ, जिसे सुनकर इंसानियत भी शर्मिंदा हो जाए।”*

 

*”शौच के लिए निकली महिला पर गांव के ही महेन्द्र शहिश ने किया दरिंदगी से हमला — गला दबाया, लात-घूंसे मारे, डंडों से पीटा — सिर फूटा, दांत टूटे, पीठ पर पिटाई के गहरे निशान।”*

 

*”वर्तमान में महिला गंभीर हालत में CHC बुढ़ार में भर्ती है — पर परिवार का गुस्सा FIR की ‘हल्की धाराओं’ को लेकर है।”*

 

*”BNS की मामूली धाराएं 74, 296, 115(2), 351(3) — जबकि परिवार का कहना है — ये तो साफ़ तौर पर हत्या की कोशिश थी!”*

 

*”अब गांव वालों ने चेतावनी दी है — अगर सख्त धाराएं नहीं लगीं और गिरफ्तारी नहीं हुई — तो होगा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आमरण अनशन!”*

 

*”उनकी मांगें साफ हैं — आरोपी पर हत्या की कोशिश की धारा लगे, फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो, पीड़िता को मुआवज़ा और सुरक्षा मिले।”*

 

*”अब सवाल यही है — क्या प्रशासन सिर्फ़ इंतज़ार करेगा कि लाश गिरे… या इस बार पहले उठेगा इंसाफ?”*

 

*”हमारे साथ बने रहिए, हम इस मामले की हर अपडेट आप तक पहुँचाते रहेंगे।”*

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?