भाजपा अनूपपुर ग्रामीण मंडल चचाई के उपाध्यक्ष नियुक्त हुए दशरथ नायक, क्षेत्र में बधाइयों का लगा तांता अनूपपुर से विशेष प्रतिनिधि

Share this post

भाजपा अनूपपुर ग्रामीण मंडल चचाई के उपाध्यक्ष नियुक्त हुए दशरथ नायक, क्षेत्र में बधाइयों का लगा तांता

अनूपपुर से विशेष प्रतिनिधि

 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अनूपपुर ग्रामीण मंडल चचाई की कार्यकारिणी की घोषणा दिनांक 18 जून 2025 को की गई। यह घोषणा मंडल अध्यक्ष श्री सत्यनारायण ‘फुक्कू’ सोनी द्वारा की गई, जिसमें कई पदाधिकारियों को संगठनात्मक जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। इस अवसर पर ग्राम खमरिया निवासी एवं सक्रिय युवा नेता श्री दशरथ नायक को भाजपा अनूपपुर ग्रामीण मंडल चचाई का मंडल उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

 

श्री दशरथ नायक लंबे समय से भाजपा की रीति-नीति एवं विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। वे न केवल एक ऊर्जावान और जागरूक युवा नेता हैं, बल्कि एक समर्पित समाजसेवी के रूप में भी अपनी अलग पहचान रखते हैं। उन्होंने सदैव ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को गंभीरता से उठाया है और जनता के बीच निरंतर संवाद बनाए रखा है। यही कारण है कि संगठन ने उनके अनुभव, लोकप्रियता और कर्मठता को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।

 

कार्यकर्ताओं और समर्थकों में इस नियुक्ति को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। क्षेत्र में जैसे ही श्री नायक के उपाध्यक्ष बनने की खबर फैली, बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष श्री फुक्कू सोनी, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री विश्वनाथ सिंह, पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता श्री यादुराज पानीका, मुश्कू कार्यालय मंत्री श्री चंद्रिका द्विवेदी, श्री नारायण सिंह ‘दादू भाई’, श्री गंगा सिंह, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री करण सिंह गौतम, श्री भल्लू नायक, श्री विजय सिंह बघेल सहित अनेक कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

 

इस अवसर पर श्री दशरथ नायक ने सभी वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह पार्टी द्वारा सौंपी गई इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएंगे। उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि वे भाजपा को जमीनी स्तर तक मजबूत करेंगे और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं और सेवाओं को पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाते रहेंगे।

 

भाजपा अनूपपुर ग्रामीण मंडल चचाई की इस नई कार्यकारिणी से क्षेत्रीय राजनीति में नई ऊर्जा का संचार हुआ है, और पार्टी के कार्यकर्ताओं में नवीन उत्साह देखा जा रहा है। मंडल उपाध्यक्ष के रूप में दशरथ नायक की नियुक्ति निश्चित रूप से भाजपा की संगठनात्मक मजबूती में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

 

 

 

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?