कन्या एवं तुलसी महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर संपन्न

Share this post

 

अनूपपुर/जिले के अग्रणी प्रधानमंत्री एक्सीलेंस तुलसी महाविद्यालय परिसर अनूपपुर में आयोजित ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर और खेल प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन हो गया। इस विशेष आयोजन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर उनकी खेल प्रतिभा को निखारना था।एक माह प्रतिदिन सुबह 6 से 8 बजे और शाम 4 से 6 बजे तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन दिया गया।समारोह के मुख्य अतिथि एसडीएम श्री कमलेश पुरी ने अपने संबोधन में कहा, “खेल जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करता है। ऐसे आयोजन बच्चों को नई दिशा देते हैं।”कार्यक्रम अध्यक्ष तुलसी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल सक्सेना ने कहा कि, “आज के बच्चे भविष्य के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। उन्हें उचित मार्गदर्शन और प्रेरणा देना हम सबकी जिम्मेदारी है।”विशिष्ट अतिथि श्री आदर्श दुबे (न्यूज़ नेशन संवाददाता) ने कहा, “खेल शारीरिक विकास के साथ-साथ नेतृत्व और रक्षा भावना का भी विकास करता है।”इस अवसर पर अन्य अतिथि डॉ. के. के. दुबे, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ जे के संत ,डॉ. नीरज श्रीवास्तव, , प्रो. अजयराज सिंह और डॉ. विनोद सिंह भी उपस्थित रहे।प्रशिक्षण संचालन में श्री रामायण वर्मा, डॉ. इंद्र नारायण काशी,श्री विवेक यादव, साक्षी पाठक, निखिल यादव, जन शिक्षण केशवानी, भारती यादव और श्री धनश्याम वनवासी, विकास खांडे,शेर सिंह आदि का विशेष योगदान रहा ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनोद सिंह द्वारा किया गया।समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और ट्रैक सूट प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विवेक यादव ने महिला खिलाड़ियों का विशेष प्रदर्शन एवं परिचय प्रस्तुत किया।आयोजकों का यह प्रयास खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने की दिशा में एक सराहनीय पहल साबित हुआ।

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?