भूपेंद्र कुमार पटेल,उपसंपादक,APR NEWS
अनूपपुर / मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि मानव के जीवन का प्राथमिक सुख निरोगी काया है निरोगी काया तथा स्वस्थ बुद्धि के लिए सुबह उठकर व्यायाम एवं योग आवश्यक है। योग स्वस्थ जीवन का आधार है शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक सुख, आध्यात्मिक प्रगति के लिए योग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि योग की शक्ति को पहचाने, जाने और अपने जीवन शैली में अपनाए।राज्यमंत्री श्री दिलीप जायसवाल आज अनूपपुर जिले के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के मैदान में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित किए।इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री( स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह, कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक श्री मोतिउर रहमान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा,अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय,उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती पार्वती राठौर,अनुविभागीय अधिकारी अनूपपुर श्री कमलेश पुरी , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके वर्मा ,सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग सुश्री सरिता नायक , जिला आयुष अधिकारी डॉ राजेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, नागरिक, पत्रकार, जनप्रतिनिधि, विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में भागीदारी करते हुए सामूहिक योगाभ्यास किया।कार्यक्रम के पश्चात राज्य मंत्री ने जन्म से मृत्यु तक शासन का साथ देने की कामना से 04 स्वर्ण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अमरकंटक में आयोजित हुआ सामूहिक योग कार्यक्रम
मध्य प्रदेश शासन के कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रामलाल रौतेल ने कहा है कि योग विद्या ही नहीं विज्ञान है। यह एकाग्रता लाने में सहायक है। मन की ताकत को बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि शरीर एक मंदिर है तथा योग प्रतिदिन की प्रार्थना है, योग से शारीरिक, मानसिक और वैचारिक स्वास्थ्य मिलता है। योग शरीर, मन, आत्मा को जोड़ने का विधान है। यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित कर बीमारियों की रोकथाम करता है। हम सभी को प्रतिदिन योग करना चाहिए। कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रामलाल रौतेल अमरकंटक में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम को संबोधित किए।कार्यक्रम को जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के पूर्व अध्यक्ष श्री हीरा सिंह श्याम ने कहा कि योग का अर्थ जुड़ाव है। मन और आत्मा का जुड़ाव। शारीरिक दक्षता के लिए जहां योग की जरूरत है वहीं आहार भी आवश्यक है।योगाभ्यास कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों अधिकारियों एवं बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने योग के विभिन्न आसनों, प्राणायाम और ध्यान की क्रियाओं में भाग लिया।कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के उद्बोधन का सीधा प्रसारण दोनों स्थानों पर वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम स्थल पर किया गया।
