रेत माफिया का साम्राज्य ध्वस्त! केल्हौरी में खनिज विभाग की तबाही मचाने वाली कार्रवाई से माफिया का ‘आका’ घुटनों पर!

adbanao_collage1750691136477

Share this post

 

*केल्हौरी/अनूपपुर | 23 जून 2025*

*केल्हौरी क्षेत्र में रेत माफियाओं का दबदबा अब इतिहास बनने की कगार पर है! खनिज विभाग की सख्त और लगातार कार्रवाई से पूरे रेत साम्राज्य की नींव हिल गई है। आज 23 जून को एक बार फिर खनिज विभाग ने अवैध रेत के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रेत माफिया की कमर तोड़ डाली।*

*जानकारी के मुताबिक, जिन रेत माफियाओं पर कार्रवाई हुई है, वे एक ठेकेदार के इशारे पर नगर परिषद बकहो की ₹85 लाख की सरकारी इमारत को रेत पहुंचाने में लगे थे। यह पूरी सप्लाई माफिया के गुर्गों द्वारा जबरन और बेशर्मी से संचालित की जा रही थी, जिसमें आसपास की पंचायतों और पावर हाउस तक भी रेत की कालाबाजारी का जाल फैला हुआ था।*

*???? आका की गाड़ी और गुर्गे धरे गए, खनिज विभाग की दहाड़ से हिला अवैध साम्राज्य!*

*जैसे ही खनिज विभाग ने माफिया आका की गाड़ी और आधा दर्जन गुर्गों को दबोचा, पूरे इलाके में खलबली मच गई। गुंडई, धमकी और सरकारी तंत्र को ठेंगा दिखाने वाले इन रेत तस्करों को अब न्याय के कटघरे में खड़ा किया जा रहा है।*

*रेत माफिया इतने बेखौफ थे कि एक महिला खनिज अधिकारी को खुलेआम धमकाने की हिम्मत तक कर बैठे थे। लेकिन विभाग ने झुकने की बजाय जंग का ऐलान कर दिया है।*

*???? जनता का आक्रोश: ‘कुर्क करो इनकी अवैध कमाई, जेल भेजो आका को!’*

*अब मांग उठ रही है कि कलेक्टर महोदय से अनुशंसा कर इन माफियाओं की करोड़ों की अवैध संपत्ति को कुर्क किया जाए, और इनके द्वारा बनाई गई अवैध खदानों को जेसीबी से ध्वस्त किया जाए। क्षेत्र की जनता अब सड़कों पर उतरने को तैयार है यदि प्रशासन ने ढील दी।*

*इतिहास रहा है काला – मुरुम स्टोन के गाड़ियों से लेकर रेत के साम्राज्य तक!*

*रेत माफिया का यह आका पहले भी मुरुम स्टोन की अवैध ढुलाई में पकड़ा जा चुका है। लेकिन इस बार मामला गंभीर है – शासकीय राशि में सेंध लगाने, नियमों की धज्जियां उड़ाने और खनिज अधिकारी को धमकाने का गठजोड़ अब उजागर हो चुका है। यदि प्रशासन ने ईमानदारी से कार्रवाई की, तो यह आका सीधे सलाखों के पीछे होगा!*

*अब या कभी नहीं!*

*खनिज विभाग की यह कार्रवाई नज़ीर बन सकती है – यदि अवैध कमाई की जड़ों तक पहुंच कर इन्हें उखाड़ फेंका जाए!*


 

APR NEWS
Author: APR NEWS

About the Author

error: Content is protected !!