अमरजीत की गुंडागर्दी,युवक पर हमला,मामला दर्ज,देवहरावासी लामबंद

Share this post

 

 

भूपेंद्र कुमार पटेल,उपसंपादक- एपीआर न्यूज!

 

अनुपपुर/राज बुक स्टोर,अमलाई में मंगलवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब SECL कर्मचारी कहे जा रहे इंटक यूनियन के एक तथाकथित नेता ने करीब 11 लोगों के साथ मिलकर एक युवक पर सरेआम हमला बोल दिया।

 

यह है मामला

 

शिकायतकर्ता ओमप्रकाश पटेल निवासी सकोला के अनुसार, वह शाम करीब 6:30 बजे टाटा पंच ई-व्ही कार से दुकान पर कॉपी लेने गया था। इसी दौरान अमरजीत सिंह नामक व्यक्ति, जो खुद को SECL का कर्मचारी और यूनियन नेता बताता है, ने मामूली बात पर पहले गाली-गलौज की और फिर साथियों के साथ मिलकर दुकान से घसीटकर बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी।कहा”गाड़ी बीच में क्यों खड़ी की है बे!”– कहकर शुरू हुई बहस कुछ ही मिनटों में हिंसक हो गई। अमरजीत सिंह के साथ मौजूद कैलाश गौटिया, गोपाल सिंह, और अन्य अज्ञात लोगों ने ओमप्रकाश पटेल को घेर लिया और लात-घूंसों से मारना शुरू कर दिया।हमले के दौरान आरोपी चिल्लाते हुए बोले –”निकल मादर**आज तुझे जान से खत्म कर देंगे!”घटना में ओमप्रकाश के होंठ फट गए, खून बहने लगा और जब उसके दोस्त दीपक कुमार ने बचाने की कोशिश की तो उसे भी पेट में मारा गया।इस घटना ने SECL कर्मचारियों की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या यूनियन का दबदबा अब खुलेआम गुंडागर्दी में बदलता जा रहा है?

 

थाने में मामला हुआ दर्ज

 

FIR संख्या 0186/2025 चचाई थाने में दर्ज की गई है और धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत कार्रवाई शुरू हो चुकी है। जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक महिपाल प्रजापति को केस सौंपा गया है।स्थानीय लोगों में गहरा रोष है और वे मांग कर रहे हैं कि इस तरह की गुंडागर्दी करने वाले तथाकथित नेताओं की तत्काल गिरफ्तारी हो और SECL प्रशासन इस पर स्पष्ट जवाब दे।

 

अमरजीत अब मांग रहा माफी

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,अमरजीत नेता ने अपने साथियों के साथ मिलकर ओमप्रकाश पटेल पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और जमकर मारपीट की। मामला जब थाने पहुंचा तो हालात पूरी तरह पलट गए। वही अमरजीत जो कुछ समय पहले तक गुंडई दिखा रहा था,अब ओमप्रकाश पटेल के पैरों में गिरकर एफआईआर न करने की गुहार लगाने लगा। ओमप्रकाश पटेल ने भी दो टूक जवाब दी पहले लाठी लेकर आए थे, अब पैरों में गिर रहे हो? आम जनता को कमजोर समझा है? अब जेल की हवा खाओगे!”

 

देवहरा गांव की गरिमा पर हमला?

 

देवहरा गांव के नागरिकों ने एक स्वर में इंटक नेता अमरजीत सिंह के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उनके सार्वजनिक अभद्र व्यवहार, भ्रष्टाचार, और पद के दुरुपयोग पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।24 जून को अमलाई बाजार में हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अमरजीत सिंह पूरे देवहरा गांव को गाली-गलौज करते हुए स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह न सिर्फ अपमानजनक है, बल्कि एक पूरे समुदाय के सम्मान पर हमला है।देवहरा ग्रामवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन और एसईसीएल प्रबंधन ने तीन दिन के भीतर अमरजीत सिंह पर दंडात्मक कार्रवाई नहीं की, तो अनूपपुर जिले में बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?