लायंस क्लब अनूपपुर टाउन के नए अध्यक्ष एवं सचिव को दिलाई गई गोपनीयता की शपथ,समारोह आयोजित

Share this post

 

भूपेंद्र कुमार पटेल,उपसंपादक एपीआर न्यूज।

 

अनूपपुर। वर्ष 2025-26 की नवीन कार्यकारिणी विस्तार के साथ नए अध्यक्ष लायन डॉ. कौशलेन्द्र सिंह को नए अध्यक्ष मनोनीत किया है।शनिवार की रात स्थानीय होटल में लायंस क्लब अनूपपुर का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।जिसमें पुराने सदस्यों को नए कार्यभार प्रदान कराने सहित प्रतिवर्ष नए प्रतिनियुक्त होने वाले अध्यक्ष एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

इस वर्ष 2025-26 के लिए लायंस क्लब अनूपपुर टाउन की ओर से लायन डॉ. कौशलेन्द्र सिंह को नए अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया है। इससे पूर्व लायन सरला भदौरिया अध्यक्ष रहीं। जबकि उपाध्यक्ष के लिए पीएस राउत राय, शशि तिवारी, ऋतु सोनी, सचिव अन्नपूर्णा शर्मा सहसचिव स्मिता दीक्षित, कोषाध्यक्ष दुर्गेन्द्र सिंह भदौरिया,सह कोषाध्यक्ष राकेश गौतम,पीआरओ पूर्णिमा रात्रे, ट्वेंल टि्वस्टर निरूपमा पटेल, टेमर डॉ असीम मुखर्जी एवं संचालक मंडल के रूप में एड. संतोष अग्रवाल, हरिनारायण खेडिय़ा, राजेन्द्र कुमार बियानी, शिवकुमार गुप्ता, डॉ. एससी राय, लक्ष्मी खेडिय़ा सहित अन्य पूर्व उपाध्यक्ष लायंस क्लब सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। जिसमें शपथ अधिकारी नरेन्द्र जैन पास्ट डिस्ट्रिक्ट गर्वनर जबलपुर व यशवंत सिंह सेंगर जबलपुर द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी और विशिष्ट अतिथि एसडीएम पुष्पराजगढ़ सुधाकर सिंह बघेल व जोन चेयरमैन अमरदीप सिंह की उपस्थिति में दिलाई गई। इस मौके पर नए अध्यक्ष मनोनीत हुए डॉ. कौशलेन्द्र सिंह ने क्लब के विश्वास के अनुरूप अपने सहयोगियों व मीडिया के साथ बेहतर विकास कार्य किए जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर लायंस क्लब द्वारा सामाजिक हितों के लिए बेहतर कार्य करने जैसे यातायात नियमों के पालन, नशा मुक्ति के लिए जागरूकता लाने बीजू थामस एवं मीडिया से जुड़े अन्य प्रतिनिधियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्लब एडमिनिस्ट्रेटर चंद्रकांत पटेल और पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी खेडिय़ा द्वारा की गई। वहीं नए सदस्यों के रूप में डॉ. आरपी सोनी, डॉ. जनक सारीवान, अनिल सिंह और माया सिंह को शपथ दिलाई गई।

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?