भूपेंद्र कुमार पटेल,उपसंपादक एपीआर न्यूज।
अनूपपुर/दिनांक 30 जून 2025 को वरिष्ठ समाजसेवी एवं शिक्षाविद् और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जितेंद्र सिंह निवासी जैतहरी वार्ड नंबर 11 जिला अनूपपुर के द्वारा जनवरी-2025 में म०प्र० लोक सेवा आयोग द्वारा महिला बाल विकास अधिकारी का परिणाम घोषित कर अंतिम चयन सूची में चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी किये जाने के छः माह व्यतीत हो जाने के बावजूद आज तक नियुक्ति आदेश महिला बाल विकास विभाग,म०प्र० भोपाल द्वारा जारी नही किये जाने के विषय में तत्काल नियुक्ति आदेश जारी करने हेतु प्रार्थना पत्र :- 1. महामहिम राज्यपाल,म०प्र०भोपाल 2.माननीय मुख्यमंत्री, म०प्र० शासन, भोपाल 3. माननीय मुख्य सचिव, म०प्र० शासन, भोपाल 4. माननीय न्यायमूर्ति लोकायुक्त महोदय जी,मध्यप्रदेश, भोपाल5. माननीय प्रमुख सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, म०प्र० शासन, भोपाल 6. माननीय प्रमुख सचिव, महिला बाल विकास विभाग, म०प्र० शासन, भोपाल 7. माननीय आयुक्त महोदय जी, महिला बाल विकास विभाग, म०प्र० शासन, भोपाल को लेकर न्याय की मांग की है।
पत्र में संबंधितों से यह है निवेदन
समाजसेवी एवं शिक्षाविद जितेंद्र सिंह ने अपने पत्र में विशेष प्रार्थना में लेखकिया है कि-म०प्र० शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री डा० मोहन यादव जी द्वारा बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये तत्पर तैयार रहने के बावजूद भी महिला बाल विकास विभाग, म०प्र० शासन भोपाल द्वारा परिणाम घोषित होने के बावजूद चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश जारी नही किया जाना मुख्यमंत्री के मंशा को कलंकित करने जैसा है।
महामहिम / माननीय जी,
उपरोक्त संबंध में प्रार्थना है कि, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग, इन्दौर द्वारा माह जनवरी-2025 में महिला बाल विकास अधिकारी का अंतिम चयन सूची जारी कर विधिवत् परिणाम घोषित किये जा चुके है तथा चयनित अभ्यर्थियों को लिखित सूचना भी आयोग द्वारा प्रेषित की जा चुकी हैं।चयनित अभ्यर्थियों को बीते माह छः माह से परिणाम घोषित होने के बावजूद भी आज तक किसी भी चयनित अभ्यर्थी को म०प्र० शासन के महिला बाल विकास विभाग, भोपाल द्वारा नियुक्ति पत्र जारी नही किया जाना बेरोजगारों के साथ अन्याय है इससे विभाग की तथा म.प्र. शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री डा० मोहन यादव जी की मंशा कलंकित हो रही है। म०प्र० शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री जी जहां एक ओर बेरोजगारो को रोजगार देने के लिये कृत संकल्पित है वहीं दूसरी ओर म०प्र० शासन के महिला बाल विकास विभाग, भोपाल द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश जारी नही किया जाना सीधे-सीधे मुख्यमंत्री जी डा० मोहन यादव जी की मंशा को कलंकित करने जैसा साबित किया जा रहा है।
पत्र में समाजसेवी का विशिष्ट प्रार्थना
महामहिम राज्यपाल महोदय जी तथा माननीय मुख्यमंत्री डा० मोहन यादव जी से चयनित अभ्यर्थियों की तरफ से गुहार लगाते हुये प्रार्थना प्रेषित कर रहा हूं कि म०प्र० लोक सेवा आयोग, इन्दौर द्वारा जनवरी-2025 में घोषित अंतिम चयन सूची परिणाम में चयनित महिला बाल विकास अधिकारी के अभ्यर्थियो की नियुक्ति आदेश जारी करने हेतु म०प्र० शासन के महिला बाल विकास विभाग भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित करनें की कृपा कीजिये साथ ही प्रार्थना है कि, नियुक्ति में विलम्ब करने वाले उत्तरदायी अधिकारियों की जांच माननीय लोकायुक्त, म०प्र० भोपाल से कराये जाने हेतु आदेशित करने की कृपा करने का कष्ट करें ताकि भविष्य में कोई भी विभाग ऐसी लापरवाही न कर सके। (सादर धन्यवाद)
