आखिर यह कौन है सरपंच उप सरपंच जो जनता की बात ना माने जनता से ही बने हैं जनता की न माने।

Share this post

 

 

जैतहरी/अनूपपुर

 

 

 

ग्राम पंचायत सोन मौहरी जनपद पंचायत जैतहरी के अंतर्गत आने वाला ग्राम सोन मौहरी वार्ड क्रमक 17 में पुलिया का निर्माण कर रहे हैं सरपंच बुधन बाई मरावी और उपसरपंच नरेंद्र सिंह राठौर इस पुलिया के विषय में सचिव ना रोजगार सहायक को पता है सरपंच और उपसरपंच चोरी छुपे जेसीबी लगवा कर गद्दा खनवा दिया गया और जिस जगह पुलिया का जरूरत नहीं है उसे जगह उपसरपंच पुलिया निर्माण करवा रहा है ग्राम वासियों को कहना है जहां पुलिया का जरूरत है वहां पुलिया नहीं बनवाया जा रहा है

 

*सरिता सिंह के यहां कोई करने वाले नहीं है ऐसे में सरपंच उपसरपंच मनमानी कर रहे हैं*

 

 

वार्ड क्रमांक 17 में जो पुलिया निर्माण हो रहा है उसे पुलिया निर्माण से सरिता सिंह पिता श्रवण सिंह के घर बरसात में दीवार गिरने का संकेत बताया जा रहा है अब यह सरिता सिंह ने बताया अगर यह पुलिया बनेगा तो बरसात का पानी मेरा घर में पूरा भार जाएगा और मेरा घर गिर जाएगा तो सरपंच उपसरपंच जबरदस्ती करके पुलिया का गद्दा खनवा दिए और ग्रामवासियों को कहना है की पुलिया यहां मत बनवाओ तो उपसरपंच किसी का बात मानने को तैयार नहीं सरिता सिंह गुहार लगाई जिला प्रशासन मोहल्ला से पुलिया बना तो मेरा घर गिर जाएगा तो ना मेरी माता ना पिता है मै अकेली औरत घर फिर किससे बनवाऊंगी तो सरपंच और उपसरपंच इसके नकारते हुए यह पुलिया निर्माण नहीं रुकने वाला है चाहे तुम किसी को बता दो उपसरपंच वह बोले कि मेरे साथ गांव का मुखिया सरपंच है तो किसी से लेना देना नहीं है यह पुलिया बनेगा तो यही बनेगा हाल में ग्राम वासियों को ले जाकर सरिता सिंह मौका दिखाए और सभी से गोहर लगाए की पुलिया मत बनने दो मेरा घर गिर जाएगा तो उसको डरा धमका रहे हैं

 

*बुधन बाई सरपंच की जगह पर उनके पति धनीराम जाकर बोला पुलिया यही बनेगा*

सरिता सिंह पुलिया बनने से मना कर दिया तो सरपंच ने बोली की पुलिया में जाब कार्ड भर देगे तो तुम्हें कुछ पैसा मिल जाएगा घूस देकर उसको पुलिया बनवा जा रहा शासन के खाते में कितना पैसा है जो घूस देकर पुलिया बनाया जा रहा है

 

फिर भी सरिता सिंह ने मना कर दिया कि मेरा घर गिर जाएगा तो इन पैसों का क्या करूंगी

 

सरिता सिंह ने सचिव को फोन लगा कर बोली सर प्लीज यहां पुलिया मत बनवाए मेरा घर गिर जाएगा तो सचिव ने बोले उप सरपंच ने जहां स्वीकृत हुआ था वहां नहीं दूसरी जगह बनवा रहे हैं मै आभी मना कर दे रहा हूं वह अब नहीं बनेगा सरिता सिंह ने बोली ओके सर बहुत-बहुत धन्यवाद

 

 

लेकिन आज दिनांक 30/6/2025को सुबह-सुबह जाकर सरपंच उपसरपंच और उन्हें का समाज का राम सहाय सिंह सुबह जाकर बोली पुलिया यही बनेगा जिसको जो करना हो कर लो कल से मटेरियल गिरेगा

 

 

और वीडियो फोटो में साफ तरीकों से दिख रहा है की एक असहाय महिला न्याय के गुहार लगाते हुए शासन से उम्मीद लगा बैठी है

 

उपसरपंच नरेंद्र सिंह राठौड़ कमीशन ए मैटेरियल बचाने के जल्दबाजी में पुलिया निर्माण करवा रहे हैं

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?