गौपालकों का गौवंश नहीं सुरक्षित,दर्जनों आवारा कुत्तों के गिरोह से नहीं बच पा रहे हैं

Share this post

गौपालकों का गौवंश नहीं सुरक्षित,दर्जनों आवारा कुत्तों के गिरोह से नहीं बच पा रहे हैं ताजा अपडेट दिनांक 05 जुलाई 2025 को सात मावेशियों को को कान गला नोच डाले हैं जबकि तीन बछड़ों को अपना शिकार बना डाले हैं,यह अपडेट घटना जिला मुख्यालय उमरिया अंतर्गत तहसील मानपुर के ग्राम मझगवां निमहाईहार का है, जहां पर दर्जनों कुत्तों ने इन बछड़ों का शिकार बनाया।आपको बताना चाहता हूं कि इन दिनों कुत्तों का खौफनाक आतंक की दहशत से पूरा क्षेत्र सहमा हुआ है,गौसेवक गौ का किस तरह पालन करे, कुत्तों के द्वारा खौफनाक लगातार हादसे पर हादसे हो रहे,ऐसे में ग्रामीण लोगों ने सोसल मीडिया के माध्यम से शासन /प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है,कि इन आवारा कुत्तों का रेस्क्यू कराया जाये,ताकि वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन सरकार के द्वारा चलाई जा रही महती योजनाओं के माध्यम से का गौसेवक आगे बढ़ सकें, कुत्तों के द्वारा इन दिनों निरंतर हमला कर रहे हैं, इससे पहले भी मझगवां सरसवाही खेरवा अचला के तमाम क्षेत्रों में लगभग 50 से अधिक मावेशियों का शिकार बना चुके हैं,और यह घटना निरंतर बढ़ रही है,इनकी दहसतो से ग्रामीणांचल के किसान भाईयों ने मीडिया के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है कि पशुधन हमारी पूंजी है,इस तरह निरंतर हमला होता रहा तो हमारी गौशाला एक एक करके सूनी हो जायेगी,पिछले साल भी कई दर्जनों देशी दुधारू गायों ,भैंसों के अलावा बकरी,बछड़े इन कुत्तो के जबड़े से नहीं बच पाये,और दम तोड़ दिये,किसी भी प्रकार की राहत राशि नही मिली।

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?