*9 अगस्त विश्व अधिवासी दिवस की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न*
*धर*= *संयुक्त राष्ट्र संघ(UNO)द्वारा घोषित 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस की तैयारीको लेकर व उमरबन क्षेत्र की तमाम समस्याओं को लेकर धार जिले के मनावर विधानसभा के उमरबन ब्लॉक में बैठक संपन्न हुई। सर्वप्रथम महापुरुषों पर माल्यार्पण व गमछा डालकर पुजा की गई। तत्पश्चात संगठन द्वारा संगठन के तमाम जिम्मेदार युवा साथियों को, 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को लेकर जिम्मेदारी दी गई। साथ ही बैठक में उमरबन ब्लॉक में आदिवासी धर्मशाला बनाने को लेकर विशेष चर्चा की गई। उमरबन ब्लॉक में किसानों के साथ व्यापारियों द्वारा लूटमार की जा रही है,व बिजली कटौती को लेकर विशेष चर्चा की गई। नए युवा साथियों को संगठन में अधिक से अधिक जोड़ने को लेकर बैठक में सभी साथियों के द्वारा चर्चा की गई। उमरबन ब्लॉक में अलग-अलग स्थान पर मूर्ति स्थापना करने को लेकर चर्चा हुई व क्षेत्र में हो रही चोरियों को रोकने को लेकर जागरूकता लाने हेतु, माता-पिता ध्यान दें कि हमारा बेटा कहां है,किस काम से गया, इतनी रात को कहां गया था, किसके साथ जा रहा है? शिक्षा की और ध्यान दिया जाए,कई नाबालिग बच्चे मजदूरी करनी जा रहें हैं,मजदूरी करने जाने से रोका जाये व जो स्कूल जाने जैसे है, उन्हें स्कूल भेजे।ऐसे कई तमाम मुद्दों को लेकर चर्चा की गई*
*जिसमें बैठक की अध्यक्षता रूमाल पटेल ने की,बैठक में महेश पटेल,सरदार बघेल, दशरथ सिंघार,बच्चु इस्के, जितेन्द्र इस्के,राजेन्द्र सोलंकी, राजेन्द्र पटेल,आदिवासी लखन भील , अंबाराम वास्केल, पर्वत चौहान, प्रदीप मुवेल, दिनेश चौहान,धिरेन्द्र,बबलु ठाकुर, राहुल गवलिया,दुलेसिंह पटेल, अंतिम,सचिन भवेल,पवन मंडलोई आदि साथी उपस्थित हुए।*
