*अविनाश शर्मा*
शहडोल= मध्य प्रदेश में जिले की पहचान एक आदिवासी जिले के रूप में की जाती है जिले के ग्रामीणों को एक्सपायरी दवाई की ब्रिकी की जा रही है। जिसे लेकर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री जिले के प्रभारी मंत्री के नाम जिले के डिप्टी कलेक्टर नाम ज्ञापन दिया गया। जिसमें उल्लेख किया गया है कि जनजातीय बाहुल्य जिला शहडोल में अधिकतर ग्राहकों द्वारा शिकायत प्राप्त होती है कि मेडिकल स्टोर्स द्वारा एक्सपायरी दवाई दे दी जाती है तथा लौटाने से मना कर दिया जाता है। ऐसी ही एक शिकायत जिले के जयसिंहनगर तहसील के कुदरी ग्राम पंचायत से प्राप्त हुई जहां अतुल मेडिकल स्टोर द्वारा थायराइड की एक्सपायरी दवा, ग्राहक युवराज कुमार सोनी निवासी कुदरी को दी गई तथा लौटाने से मना कर दिया गया, ग्राहक पंचायत को शिकायत मिलते ही ग्राहक पंचायत शहडोल द्वारा मेडिकल संचालक अतुल गुप्ता से समन्वय हेतु बात की गई परन्तु वह पैसा लौटाने को तब भी तैयार नहीं हुआ। ग्राहक पंचायत शहडोल द्वारा दिनांक 01 जुलाई को इस विषय की शिकायत माननीय कलेक्टर महोदय, सीएमएचओ तथा ड्रग इंस्पेक्टर से भी की गई परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।
