भाजपा जिला महामंत्री जितेंद्र सोनी ने रजहा धाम प्रांगण में पौधा रोपण कर मनाया जन्म दिवस

Share this post

भाजपा जिला महामंत्री जितेंद्र सोनी ने रजहा धाम प्रांगण में पौधा रोपण कर मनाया जन्म दिवस

भूपेंद्र कुमार पटेल,उपसंपादक APR NEWS

 

अनूपपुर/भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री एवं कुशल समाजसेवी जितेंद्र सोनी अपने समर्थकों शुभचिंतकों एवं इष्ट मित्रों के साथ राजहा धाम हनुमान मंदिर अनूपपुर बस्ती पहुंचकर विधि विधान से पुजारी द्वारा पूजा पाठ कर ईश्वर से आशीर्वाद मांगा एवं साथ ही सभी के सुख समृद्धि की कामना किए। तत्पश्चात राजहा धाम हनुमान मंदिर के प्रांगण पर ही चल रहे वर्षा ऋतु हरियाली महोत्सव के तहत एक पेड़ 100 पुत्र समान का संदेश देते हुए वृक्षारोपण किया और बताया कि पौधारोपण हमारे जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी है पर्यावरण संतुलन से ही हम सभी का जीवन दीर्घायु होगा। इसके पश्चात भारतीय जनता पार्टी के नेता कार्यकर्ता संगठन के समस्त लोगों के उपस्थिति में जिला भाजपा कार्यालय अनूपपुर में धूमधाम से मीठा खिलाकर एवं पुष्पभेंट कर जिला महामंत्री जितेंद्र सोनी का जन्म दिवस मनाया गया। सोशल मीडिया एवं यथार्थ माध्यम से उनके हजारों चाहने वालों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। ज्ञात होकि जितेंद्र सोनी छात्र राजनीति अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपना सफर चालू करके भाजपा युवा मोर्चा के दो बार जिला अध्यक्ष एक बार प्रदेश उपाध्यक्ष और अभी वर्तमान में भाजपा के जिला महामंत्री हैं जो एक सरल सहज और मृदाभाषी व्यक्तित्व के धनी होने के कारण उनकी लोकप्रियता जबरदस्त है जिसके कारण भी इन्हें अत्यधिक लोगों का प्यार मिला और इनका जन्मदिन हमेशा कुछ खास ही रहता है।

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?