शास.उच्च.माध्य.विद्यालय लखौरा में नशा मुक्ति का शपथ दिलाने पुलिस की अनूठी पहल

IMG-20250719-WA0291

Share this post

शास.उच्च.माध्य.विद्यालय लखौरा में नशा मुक्ति का शपथ दिलाने पुलिस की अनूठी पहल

 

भूपेंद्र कुमार पटेल,उपसंपादक एपीआर न्यूज।

अनूपपुर/पुष्पराजगढ़। दिनांक 19/07./2025 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखौरा में नशा मुक्ति के संबंध में एसडीओपी नवीन तिवारी एवं थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम एस.पी. शुक्ला ने पहुंचकर नशा मुक्ति जनजागृति अभियान की एक नई मिसाल पेश की है।पुलिस अधिकारियों ने छात्रों एवं शिक्षकों और विद्यालय की स्टाफ के साथ घुल-मिलकर संवाद किया और नशे के खिलाफ मुहिम की शुरुआत की। छात्रों एवं स्कूल के स्टाफ को समझाया गया कि नशा केवल शरीर को ही नहीं, पूरे परिवार और समाज को खोखला करता है। छात्र एवं शिक्षक का अनुशासन कर्तव्यनिष्ठ समाज को अग्रसर करने में महत्वपूर्ण योगदान रहता है । नशा जीवन को असफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान देता हैं। नशा निश्चित मौत है। आज स्वयं की कल परिवार की परसों समाज की अगले दिन राष्ट्र की।विद्यालय के समस्त छात्रों एवं उपस्थित स्टाफ को सामूहिक रूप से नशा न करने की शपथ दिलाई गई। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यदि नशे से दूर रहें और पढ़ाई में रुचि लें, तो उनका भविष्य उज्ज्वल हो सकता है। यह अभियान सिर्फ एक संदेश नहीं, बल्कि एक बदलाव की शुरुआत है।पुलिस की यह भागीदारी सिर्फ कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं रही, बल्कि उन्होंने यह भी दिखाया कि समाज के साथ जुड़कर ही सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है। नशे के खिलाफ इस प्रकार की जन-जागरूकता पुलिस और समाज के बीच विश्वास की नई डोर बुन रही है।

APR NEWS
Author: APR NEWS

About the Author

error: Content is protected !!