अनूपपुर में विशाल कांवड़ यात्रा का भव्य आयोजन
अनूपपुर। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल, हनुमान चालीसा परिवार केंद्र नं 8, वार्ड नं 1 अनूपपुर के नेतृत्व में एक भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन संपन्न हुआ। इस धार्मिक आयोजन में हनुमान चालीसा परिवार के सैकड़ों शिवभक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कांवड़ यात्रा की शुरुआत शिव मंदिर, अनूपपुर से की गई, जहां से सभी भक्त पवित्र सोन तीपान नदी संगम तक पहुंचे और वहां से जल लेकर पुनः शिव मारुति धाम मंदिर, अनूपपुर पहुंचे। सभी शिव भक्तों ने श्रद्धा के साथ भगवान शिव को जल अर्पित किया।
यात्रा के सफल संचालन में राष्ट्रीय बजरंग दल के संभाग अध्यक्ष श्री आलोक प्रताप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने यात्रा में भाग लेने वाले सभी शिव भक्तों, प्रशासन, पुलिस बल तथा यातायात विभाग का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस धार्मिक यात्रा की सुरक्षा एवं व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में सहयोग किया।
इस अवसर पर नगर में भक्ति का माहौल देखने को मिला, और चारों ओर ‘बोल बम’ के जयघोष गूंजते रहे।
।l
