शिवभक्त डाकघर से 30 रुपये में खरीद सकते हैं गंगाजल-के.के.पटेल
भूपेंद्र कुमार पटेल,उपसंपादक एपीआर न्यूज।
अनूपपुर / सावन माह में शिव भक्तों के लिए डाक विभाग ने एक विशेष धार्मिक सेवा शुरू की है। अब भक्तगण सिर्फ 30 रुपये में 250 ग्राम शुद्ध गंगाजल अपने नजदीकी डाकघर से प्राप्त कर सकते हैं, जिससे वे घर बैठे ही भगवान शंकर का अभिषेक कर सकें। उक्ताशय की जानकारी देते हुए मुख्य डाकघर अनूपपुर के पोस्ट मास्टर श्री के. के. पटेल ने बताया है कि यह सेवा जिले के सभी डाकघरों में उपलब्ध है। इसका उद्देश्य उन श्रद्धालुओं की मदद करना है जो किसी कारणवश हरिद्वार या गंगोत्री जाकर गंगाजल नहीं ला पाते। उन्होंने बताया है कि गंगाजल की आपूर्ति डाक विभाग द्वारा आधिकारिक रूप से सुनिश्चित की गई है और इसकी शुद्धता तथा पवित्रता का विशेष ध्यान रखा गया है। सावन माह में यह सेवा शिव भक्तों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रही है। पोस्ट मास्टर ने बताया है कि डाक विभाग समय-समय पर धार्मिक और सामाजिक दृष्टिकोण से लोक-कल्याणकारी योजनाएं चलाता है, और गंगाजल वितरण उसी श्रंखला का हिस्सा है। श्रद्धालुओं ने भी इस पहल का उत्साहपूर्वक स्वागत किया है और इसे घर बैठे गंगाजल प्राप्त करने का उत्तम अवसर बताया है। गंगाजल की बोतलें जिले के हर डाकघर में उपलब्ध हैं, ऐसे में लोग समय रहते अपने निकटतम डाकघर से इसे प्राप्त कर सकते हैं।
