कलेक्टर ने जिले के 3 पटवारियों को किया निलंबित 

Share this post

कलेक्टर ने जिले के 3 पटवारियों को किया निलंबित 

अनूपपुर/ जिला पंचायत सभागार में 4 दिसम्बर को आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में तहसील जैतहरी, अनूपपुर तथा कोतमा में लंबित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की गई। जिसमें हल्का पटवारी जैतहरी श्री रामबदन चौधरी के हल्का अंतर्गत नामांतरण के 64 तथा बंटवारा के 30 प्रकरण, हल्का पटवारी सेंदुरी श्रीमती प्रियंका सोनी के हल्का अंतर्गत नामांतरण के 16 तथा बंटवारा के 6 प्रकरण एवं हल्का पटवारी देवगवां श्री सतेन्द्र विश्वकर्मा के हल्का अंतर्गत नामांतरण के 13 तथा बंटवारा के 05 प्रकरण लंबित होना पाया गया। उक्त प्रकरणों के समुचित निराकरण हेतु हल्का पटवारी जैतहरी, सेंदुरी तथा देवगवां के द्वारा कोई सकारात्मक प्रयास नही किया गया। 

पटवारियों द्वारा किया गया उक्त कृत्य पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही व स्वेच्छाचारिता को दर्शाता है तथा म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के साथ-साथ मूलभूत नियमों का भी उल्लंघन है। जिसे संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने पटवारी श्री रामबदन चौधरी, श्रीमती प्रियंका सोनी तथा श्री सतेन्द्र विश्वकर्मा को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में पटवारी श्री चौधरी का मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग जैतहरी, पटवारी श्रीमती सोनी का मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग अनूपपुर तथा पटवारी श्री विश्वकर्मा का मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग कोतमा नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदाय किया जाएगा।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!