चोरी हुई मोटरसाइकिल को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी समेत किया बरामद

Share this post

चोरी हुई मोटरसाइकिल को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी समेत किया बरामद

अनूपपुर/जैतहरी/विवरण – दिनांक 06.12.2025 को फरियादी संतोष कुमार राठौर निवासी ग्राम सोनमौहरी थाना कोतवाली अनूपपुर का उपस्थित थाना आकर जुबानी रिपोर्ट लेख कराया कि मै साउण्ड सर्विस को चलाने का कार्य करता हूं । दिनांक 04/12/2025 को अमित गुप्ता के भाई की शादी मे साउण्ड सर्विस मे लगाया था जिसमे मै साउण्ड सर्विस चलाने के लिये शाम अपने पिता नर्बदा प्रसाद राठौर की लाल काले रंग की हीरो एचएफ डीलक्स कम्पनी की मोटरसाईकल क्र. एम.पी. 65 एम.डी. 5031 को स्वंय चलाकर लाया को पत्ता गोदाम के पास रोड के किनारे खडी कर अपना साउण्ड बारात में चलाया फिर रात करीब 02 बजे साउण्ड सर्विस बन्द करके घर जाने के लिये अपनी मोटसाईकल के पास गया तो मेरी मोटरसाईकल वहां पर नही थी । कोई अज्ञात चोर मेरी हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाईकल कीमती करीब 40000/ रुपये को चोरी कर ले गया है । पता तलास जैतहरी एवं आसपास के क्षेत्रो में करता रहा लेकिन मोटरसाईकल का कहीं कोई पता नही चलने पर रिपोर्ट करने आया हूं । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जैतहरी मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया l दौरान विवेचना थाना जैतहरी पुलिस द्वारा चोरी गई मोटरसाईकल सहित आरोपी प्रदीप सोनी पिता स्व. कमला प्रसाद सोनी उम्र 28 वर्ष निवासी जैतहरी बस्ती को दस्तयाब किया जाकर मोटरसाईकल किमती 40000/-रू की जप्त की जाकर आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है ।     

उक्त कार्यवाही मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय अनूपपुर के मार्गदर्शन मे थाना जैतहरी के थाना प्रभारी निरी. अमर वर्मा, उनि अमरलाल यादव , प्र आऱ 72 श्रीश्याम शुक्ला , प्र आर 55 विवेक त्रिपाठी,आर 229 रामेश्वर शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!