स्व सहायता समूह की सदस्य औद्योगिक सिलाई मशीन प्रशिक्षण से बनेंगे आत्मनिर्भर
अनूपपुर/मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका परियोजना द्वारा जिला अनूपपुर के चारों विकास खंड स्तर पर दिनांक 8 दिसंबर 2025 से 15 दिवसीय औद्योगिक सिलाई प्रशिक्षण स्व सहायता समूह के महिलाओं को जिन्हें सिलाई कार्य आता हैं उन्हें दिया जा रहा है। प्रशिक्षण केंद्र चंदास नदी बालक हायर सेकंडरी विद्यालय तथा छात्रावास के पास बस्ती रोड अनूपपुर में संचालित है। इस संबंध में उपस्थित मास्टर ट्रेनर के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जिला परियोजना समन्वयक मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीवीका परियोजना अनूपपुर के मार्गदर्शन पर यह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है जो 15 दिवसीय प्रशिक्षण है इससे पूर्व एक बैच का प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है यह दूसरा बैच है और यह औद्योगिक सिलाई मशीन पर कार्य करने की दक्षता को देखते हुए स्व सहायता समूह के महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसके पश्चात पूर्ण रूप से प्रशिक्षण में दक्ष महिलाओं का सलेक्शन करके परियोजना एवं उद्योगों के आपसी सहमत के अनुसार इन प्रशिक्षित दक्ष महिलाओं को रेडीमेड कार्य मिलेगा जिसमें कपड़ों की प्रक्रिया कटिंग प्राप्त होगी और उन्हें उनके द्वारा पहनने योग्य निर्मित किया जाएगा और यह सामग्री उद्योगों द्वारा प्राप्त की जा सकेंगे और वास्तविक मेहनताना राशि महिलाओं के खाते में प्राप्त होगी जिससे स्व सहायता समूह की महिलाएं स्थानीय स्तर पर ही रोजगार प्राप्त करके अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करते हुए स्वावलंबी तथा आत्मनिर्भर बनेगी।

