वनांचल के शासकीय हाई स्कूल बैरक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती  पर मद्यपान निषेध व स्वच्छता की शपथ लिया गया,कबीरधाम जिले के के वनांचल का एकमात्र स्कूल जहा हर पर्व हर कार्यक्रम होता है आयोजन

Share this post

कवर्धा:- शास.हाई स्कूल-बैरख के प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाया गया।जिसमें सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के छायाचित्र में माल्यार्पण कर पूजा अर्चना किया गया उसके पश्चात 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक ” मद्यपान निषेध ” सप्ताह होने के कारण सभी बच्चों एवं ग्राम के बुजुर्ग एवं गणमान्य नागरिकों एवं शिक्षकों के बीच शपथ लिया गया। कि हम सब ग्राम और अपने आस पास को नशा मुक्त बनाएंगे और ग्राम व आस पास के स्वच्छता पर ध्यान देंगे। तत्पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए संबोधन के लिए ग्राम के सरपंच श्याम मसराम ने कहा कि हम सभी ग्राम में नशा मुक्ति का अभियान चलाकर ग्राम को नशा मुक्त बनायेंगे । गांधी जी के जयंती पर हमें स्वच्छता के लिए संकल्पित होना चाहिए। किरण धुर्वे ने कहा कि गांधी जी ने हमारे छत्तीसगढ़ में आकर लोगों में छुआ छूत की भावना को दूर किया। प्रधान पाठक विश्वकर्मा ने कहा कि गांधी जी अहिंसा के पुजारी थे और स्वच्छता को बहुत ध्यान देते थे। इसलिए आज स्वच्छता दिवस के रूप में भी इनके जयंती को मनाया जाता है।

तत्पश्चात संस्था प्रमुख सोहन यादव ने कहा कि गांधी जी और शास्त्री जी अपने श्रेष्ठ और महान कार्य करते हुए हमारे देश को आजादी दिलाने एवं भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया एवं आज अमर हो गए और गांधी जी स्वच्छता के प्रति बहुत सजग थे इसलिए हमें भी हमारे आस पास स्वच्छता और सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। हमें गांधी जी और शास्त्री जी के आदर्शों को अपने जीवन में लाना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम में ग्राम के बुजुर्ग और ग्रामीण जनों में ,सुधारी सिंह,सुनउ मसराम,मनीराम, बिजउ,सुकलाल ने रैली में शामिल होकर ” नशा अभी नहीं,कभी नहीं ” के नारे लगाये एवं आस पास सभी के द्वारा साफ सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया ।

Ved Sahu
Author: Ved Sahu

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!