परसवार में ग्रामीण ने सचिव को कॉलर पकड़कर पीटा,कहा गला काटकर मंदिर में चढ़ा दूंगा,थाने में हुई शिकायत
अनूपपुर/मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत परसवार के सचिव को गला काट कर मंदिर में चढ़ा देने की धमकी मिली है। ये धमकी एक ग्रामीण ने दी है। घटना के बाद दहशत में आए सचिव ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है जानकारी के मुताबिक गांव के ही रमेश यादव ने पंचायत कार्यालय में घुसकर अपनी कुर्सी पर बैठे हुए सचिव नरेंद्र तिवारी से बदसलूकी के साथ अभद्र गाली देते हुए गला दबा कर जान से मारने और गला काटकर बिरासिनी मंदिर में चढ़ा देने की धमकी दी। इसका वीडियो भी सामने आया है,जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।सचिव नरेन्द्र तिवारी ने बताया कि पंचायत भवन में लाड़ली बहना स्वीकृत आदेश वितरण की तैयारी और जिन ग्रामीण महिलाओं का डीबीटी नहीं हुआ। उसके प्रक्रिया पूर्ण कराने की जानकारी उपलब्ध करा रहा था। अचानक पंचायत क्षेत्र का ही ग्रामीण रमेश यादव ने आकर गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया इस दौरान रोजगार सहायक राजाराम पटेल, नत्थू वर्मा, मुन्ना सिंह, श्याम द्विवेदी एवं राजीव सिंह पटवारी भी उपस्थित थे।सचिव ने बताया कि रमेश यादव द्वारा मेरा लगा काट कर बिरासिनी मंदिर में चढ़ा देने की धमकी देते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाया है।