मांगलिक कार्यक्रम के भोज्य पदार्थों को गड्ढे खोदकर विनष्ट करने उपसंचालक पशु की अपील

Share this post

मांगलिक कार्यक्रम के भोज्य पदार्थों को गड्ढे खोदकर विनष्ट करने उपसंचालक पशु की अपील

अनूपपुर / पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप संचालक डॉ. ए.पी. पटेल ने कहा है कि वर्तमान समय में शादी-ब्याह एवं मांगलिक कार्यक्रम चल रहे हैं। कार्यक्रम उपरांत काफी मात्रा में अतिरिक्त भोजन बचने से आयोजकों द्वारा तेलयुक्त, चावल आदि भोज्य पदार्थ को खुले में फेंक दिया जाता है, जिसे आवारा एवं लावारिश पशुओं द्वारा खाने से उनमें फूड पॉयजनिंग एवं तीव्र गैस बनने से पशुओं की आसमयिक मृत्यु हो जाती है। पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप संचालक ने शादी-ब्याह एवं मांगलिक कार्यक्रम आयोजकों से अपील की है कि कार्यक्रम समापन पश्चात् बचे हुए अतिरिक्त भोज्य पदार्थ को गड्ढे खोदकर विनष्ट करना सुनिश्चित करें तथा पशुपालकों से आग्रह है कि अपने पशुओं को आवारा न छोडें एवं घर में बांध कर रखें, जिससे मूक पशुओं की आसमयिक मृत्यु से बचाव किया जा सके।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?