शहडोल।।आज दिनांक 31/12/22 समय दोपहर 1:00 बजे से बैठक आहूत की गई जिसमें पत्रकार विकास परिषद मध्य प्रदेश के शहडोल जिला संगठन के सभी पत्रकार बंधु उपस्थित रहे जिसमें जिले के नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से पारित कर शहडोल जिले मे कार्यकारिणी बनाई गई साथ ही संभाग शहडोल की कार्यकारिणी यथावत रखा गया है कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश संगठन अध्यक्ष अरविंद द्विवेदी एवं प्रदेश सचिव जुनैद खान व संभागीय अध्यक्ष गोपाल दास बंसल द्वारा किया गया है साथ ही संगठन के पत्रकार बंधुओं ने अपने अपने विचार रखे व कार्यक्रम की रूपरेखा विस्तार से बनाई गई जिन्हें शहडोल के नवीन जिला अध्यक्ष नीलेश द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र तिवारी जिला महासचिव अब्राहम क्रिस्टी एवं अन्य पद यथावत किया गया है जो सर्वसम्मति से पारित किया गया है साथ ही नवीन परिचय पत्र आईकार्ड दिनांक 7/01/ 23 को संगठन से जुड़े सभी पत्रकार को वितरण किया जाएगा उक्त कार्यक्रम में संगठन के सभी राष्ट्रीय,संभाग व जिला कार्यकारिणी को सभी नवीन कार्यकारिणी द्वारा साधुवाद धन्यवाद दिया गया और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेंद्र कुसुमाकर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम सी पी आर राघवेंद्र सिंह के द्वारा अधिमान्य प्रमाण पत्र के लिए संगठन को प्राथमिकता दिए जाने पर संगठन द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया कार्यक्रम बैठक सम्पन्न हुआ कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी के माता जी एवम संजीव निगम के दादी जी जुनैद खान की माता जी के मृत्य हो जाने पर संगठन के सभी पत्रकारो द्वारा 2 मिनट का मौन रखा गया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे अरविंद द्विवेदी गोपालदास बंसल नीलेश द्विवेदी संजय गर्ग राघवेंद्र मिश्रा वीरेंद्र प्रताप सिंह अखिलेश कुमार शर्मा विश्व भूषण पांडे शैलेंद्र मिश्रा गणेश केवट विश्वास कुमार हलवाई अजय कुमार केवट शिरीष नंदन श्रीवास्तव अविनाश शर्मा सौरभ तिवारी चंद्रकांत श्रीवास्तव अमित कुमार तिवारी शौकत खान नरेंद्र कुमार तिवारी नरेश वर्मा राहुल नामदेव महेश कुशवाहा मोहम्मद शकील अखिलेश द्विवेदी दुर्गेश द्विवेदी निशांत गर्ग मोहम्मद हसन खान आशीष कुमार शर्मा दीपक केवट जुनैद खान आदि पत्रकार कार्य बैठक में रहे उपस्थित