हर पात्र हितग्राही लाडली बहनों को आसानी से मिले लाडली बहना योजना का लाभ – किरण

Share this post

हर पात्र हितग्राही लाडली बहनों को आसानी से मिले लाडली बहना योजना का लाभ – किरण

अमलाई। मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अति महत्वकांक्षी योजना मध्य प्रदेश के हर लाडली बहनों को ₹1000 प्रति माह देने की घोषणा उपरांत दिनांक 25 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन करने की तिथि घोषित की है। इसी कड़ी अनूपपुर जिले की नगर परिषद बरगवां अमलाई  में लाडली बहनों के आवेदन ईकेवाईसी साथ में बैंक केवाईसी के साथ कितनी जल्दी से लक्ष्य को पूरा किया जा सके इस योजना को 100% सफल करने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद कर्मचारी सहित वार्ड  के पार्षद क्रमांक 08 श्रीमती किरण संजय मौर्य के  नेतृत्व में  वार्डो में शिविर लगाकर , घर घर  योजना की जानकारी दी जा रही है। शत प्रतिशत लाडली बहना योजना का लाभ हितग्राही को मिल जाए  इसी लक्ष्य से बरगवां अमलाई नगर की समस्त लाडली बहनों को योजना का लाभ मिल जाए कितनी सुगमता के साथ लोगों के आवेदन भरे जाएं इसको लेकर श्रीमती किरण  ने कहा सत प्रतिशत फॉर्म भरने को कहा जिसमें किसी को दिक्कत ना आ पाए। गौरतलब हो कि श्रीमती किरण के पति संजय मौर्य जो कि पूर्व में ग्राम पंचायत के पंच रह चुके हैं। वे  घर घर पहुंच कर लाडली बहना योजना के संबंध में लोगों के फार्म भरवा रहे हैं।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?